सितंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 दोपहिया वाहन – स्प्लेंडर, एक्टिवा, पल्सर, अपाचे, जुपिटर

Hero Splendor

सितंबर 2021 में हीरो स्पलेंडर 2,77,296 यूनिट की बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बनकर उभरा है

पिछली बार की तरह इस बार भी देश में 10 सबसे ज्यादा बेचे गए दोपहिया वाहनों की सूची में हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा ने अपना वर्चस्व बरक़रार रखा है। सितंबर 2021 की बिक्री में मोटरसाइकिल सेगमेंट में स्पलेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना रहा, वहीं एक्टिवा स्कूटर सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए हुए है।

सितंबर 2021 में हीरो स्पलेंडर 2,77,296 यूनिट की बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बनकर उभरा है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 2,80,250 यूनिट के मुकाबले 1.05 फीसदी की मामूली गिरावट है। वहीं होंडा एक्टिवा पिछले महीने 2,45,352 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 2,57,900 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 4.87 फीसदी की गिरावट है।

इसी तरह सूची में तीसरा स्थान होंडा सीबी शाइन को 1,42,386 यूनिट के साथ मिला, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 1,18,994 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 19.66 फीसदी की वृद्धि रही। वहीं हीरो एचएफ डीलक्स 1,34,539 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 2,16,201 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37.77 फीसदी की गिरावट रही।activa vs jupiter

टॉप 10 दोपहिया वाहन सितम्बर 2021 सितम्बर 2020
1. हीरो स्प्लेंडर (-1%) 2,77,296 2,80,250
2. हौंडा एक्टिवा (-4.8%) 2,45,352 2,57,900
3. हौंडा CB शाइन (19.6%) 1,42,386 1,18,994
4. हीरो HF डीलक्स (-37.7%) 1,34,539 2,16,201
5. बजाज प्लेटिना (48.7%) 82,559 55,496
6. टीवीएस XL100 (-10.5%) 61,664 68,929
7. बजाज पल्सर (-43.5%) 57,974 1,02,698
8. टीवीएस जुपिटर (0.4%) 56,339 56,085
9. सुजुकी एक्सेस (-15%) 45,040 53,031
10. टीवीएस अपाचे (7.6%) 40,661 37,788

सितंबर 2021 में बजाज प्लेटिना 82,559 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 55,496 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 48.77 फीसदी की वृद्धि है। हालांकि पिछले महीने टीवीएस एक्सएल100 की 61,664 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 68,929 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10.54 फीसदी की गिरावट है।

वहीं बजाज पल्सर ने भी 57,974 यूनिट के साथ अपनी बिक्री 43 फीसदी की गिरावट देखी है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि यानि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 1,02,698 यूनिट का था। वहीं टीवीएस जुपिटर की 56,339 यूनिट की बिक्री हुई  है, जबकि सिंतबर 2020 में इसकी 56,085 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 0.45 फीसदी की मामूली वृद्धि है।bajaj pulsar 150-2नौवें स्थान पर रहने वाली सुजुकी एक्सेस की 45,040 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सिंतबर 2020 में बेची गई 53,031 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 15.07 की गिरावट है। वहीं टीवीएस अपाचे की सितंबर 2021 में 40,661 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 37,788 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7.60 फीसदी की मामूली वृद्धि है।