मई 2022 की बिक्री में टॉप 10 दोपहिया वाहन – स्प्लेंडर, एक्टिवा, पल्सर, क्लासिक 350

Hero splendor xtec

मई 2022 में हीरो स्प्लेंडर 2,62,249 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा है, जो मई 2021 में बेची गई 1,00,435 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 161.11 फीसदी की वृद्धि है

भारत में अपना कारोबार कर रही विभिन्न दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी करना शुरू कर दिया है और कंपनियों ने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। मई 2022 में टॉप 10 में शामिल रहे दोपहिया वाहनों की कुल मिलाकर 9,16,784 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई कुल 2,53,396 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 261.80 फीसदी की वृद्धि है।

हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी वृद्धि का कारण पिछले साल इसी महीने में यानी मई 2021 में हेल्थ क्राइसिस भी था और इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री बाधित रही थी। मई 2022 में हीरो स्प्लेंडर ने कुल 2,62,249 यूनिट की बिक्री के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा है, जो मई 2021 में बेची गई 1,00,435 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 161.11 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं होंडा एक्टिवा 1,49,407 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो मई 2021 में बेची गई 17,006 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 778.55 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी प्रकार हीरो एचएफ डीलक्स को मई 2022 में 1,27,330 य़ूनिट के बिक्री के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो मई 2021 में बेची गई 42,118 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 202.32 प्रतिशत की वृद्धि है।

Honda Activa 125 premium edition

टॉप 10 दोपहिया वाहन मई 2022 मई 2021
1. हीरो स्प्लेंडर (161.11%) 2,62,249 1,00,435
2. होंडा एक्टिवा (778.55%) 1,49,407 17,006
3. हीरो एचएफ डीलक्स (202.32%) 1,27,330 42,118
4. होंडा सीबी शाइन (716.62%) 1,19,765 14,666
5. बजाज पल्सर (74.74%) 69,241 39,625
6. टीवीएस जुपिटर (868.84%) 59,613 6,153
7. सुजुकी एक्सेस (267.91%) 35,709 9,706
8. टीवीएस एक्सएल 100 (392.61%) 35,148 7,135
9. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (224.27%)   29,959 9,239
10. हीरो ग्लैमर (287.84%) 28,363 7,313
कुल (261.80%) 9,16,784 2,53,396

इसी प्रकार होंडा ने पिछले महीने सीबी शाइन की कुल 1,19,765 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 14,666 यूनिट के मुकाबले 716.62 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि बजाज ने पल्सर की पिछले महीने कुल 69,241 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 39,625 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 74.74 प्रतिशत की वृद्धि है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने मई 2022 में जुपिटर की कुल मिलाकर 59,613 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 6,153 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 868.84 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं सुजुकी एक्सेस की पिछले महीने 35,709 यूनिट के साथ सूची में सातवाँ स्थान मिला है, जो मई 2021 में बेची गई 9,706 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 267.91 फीसदी की वृद्धि है।

bajaj pulsar 250-3

वहीं टीवीएस एक्सएल 100 को पिछले महीनें 35,148 यूनिट की बिक्री के साथ आठवाँ स्थान मिला है। इसके मुकाबले मई 2021 में इसकी 7,135 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 392.61 प्रतिशत की वद्धि है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की मई 2022 में 29,959 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई 9,239 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 224.27 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं हीरो ग्लैमर 28,363 यूनिट की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही है, जो मई 2021 में बेची गई 7,313 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 287.84 फीसदी की वृद्धि है।