जुलाई 2021 की बिक्री में टॉप 10 दोपहिया वाहन – स्प्लेंडर, एक्टिवा, पल्सर, शाइन, प्लेटिना

hero splendor-4

जुलाई में हीरो स्पलेंडर 2,50,794 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 2,13,413 यूनिट की बिक्री हुई थी

भारत का दोपहिया उद्योग हेल्थ क्राइसिस के दौर से उबरकर अब पटरी पर आने लगा है और देश में टॉप 10 शामिल रहे दोपहिया वाहनों की 9,18,317 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 8,48,665 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 8.21 फीसदी की वृद्धि है। जूलाई 2021 में हीरो स्पलेंडर एक बार फिर से 2,50,794 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।

वहीं जुलाई 2021 के मुकाबले जुलाई 2020 में स्पलेंडर की 2,13,413 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 17.52 प्रतिशत की वृद्धि है। टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहने वाली होंडा एक्टिवा की 1,62,956 यूनिट की बिक्री की गई है, जबकि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 1,18,859 यूनिट का था। इस तरह एक्टिवा ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 37.10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

हालांकि जुलाई 2021 में तीसरे स्थान पर हीरो एचएफ डीलक्स नहीं बल्कि होंडा सीबी शाइन रही, जिसकी पिछले महीने 1,16,128 यूनिट की बिक्री हुई, वहीं इसके मुकाबले जुलाई 2020 में सीबी शाइन की 88,969 यूनिट बेचीं गई थी, जो कि सालाना आधार पर 30.53 फीसदी की वृद्धि है। हीरो एचएफ डीलक्स 1,06,304 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 की लिस्ट में चौथे स्थान पर रही, इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 1,54,142 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 31.04 फीसदी की गिरावट है।

टॉप 10 दोपहिया वाहन जुलाई 2021 की बिक्री जुलाई 2020 की बिक्री
1. हीरो स्प्लेंडर (17.52%) 2,50,794 2,13413
2. होंडा एक्टिवा (37.10%) 1,62,956 1,18,859
3. होंडा CB शाइन (30.53) 1,16,128 88,969
4. हीरो HF डीलक्स (-31.04%) 1,06,304 1,54,142
5. बजाज पल्सर (-11.84%) 65,094 73,836
6. बजाज प्लेटिना (55.56%) 54,606 35,103
7. टीवीएस एक्सएल100 (-15.62%) 49,279 58,403
8. सुजुकी एक्सेस (102.78%) 46,985 23,171
9. टीवीएस जुपिटर (-22%) 38,209 48,995
10. बजाज सीटी100 (-17%) 27,962 33,774

वहीं बजाज पल्सर की पिछले महीने 65,094 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 73,836 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.84 फीसदी की गिरावट है। हालांकि बजाज ब्रांड की प्लेटिना की 54,606 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 35,103 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 55.56 फीसदी की वृद्धि है।

इसी तरह टीवीएस XL100 की 49,279 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 58,403 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 15.62 फीसदी की गिरावट है, जबकि सुजुकी एक्सेस 46,985 यूनिट के आठवें स्थान पर रही। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 23,171 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 102.78 फीसदी की भारी वृद्धि है।लिस्ट में नौवां स्थान टीवीएस जुपिटर को 38,209 यूनिट के साथ मिला, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 48,995 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 22.01 फीसदी की गिरावट है। वहीं बजाज सीटी100 ने 27,962 यूनिट की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 17 फीसदी की गिरावट देखी है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 33,774 यूनिट की बिक्री हुई थी।