जुलाई 2020 के टॉप 10 टू व्हीलर्स – Hero Splendor ने दी Honda Activa को मात

Hero Splendor

होंडा एक्टिवा जुलाई 2019 में नंबर 1 पर थी लेकिन जुलाई 2020 में इसे  भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है

जुलाई 2020 की बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बाइक ने न केवल पहला स्थान प्राप्त किया बल्कि दूसरे स्थान पर भी रहने में कामयाब हुई है। हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2020 में हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) की 2,13,413 यूनिट की बिक्री की है जो कि टॉप पर रही। इस तरह पिछले साल के 1,78,907 यूनिट की तुलना में बाइक की 34,506 यूनिट ज्यादा बिकी हैं और यह कुल मिलाकर 19.29 प्रतिशत की वृद्धि रही है।

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की जुलाई 2020 में 1,54,142 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 9.13 फीसदी की गिरावट है। पिछले साल इसी महीनें में बाइक की 1,69,632 यूनिट बिकी थी, जिसमे कि 15,490 यूनिट की कमी हुई है। जुलाई 2020 में टॉप 10 टू-व्हीलर की बिक्री में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की बिक्री में काफी कमी आयी है। कंपनी ने जुलाई 2020 में एक्टिवा की 1,18,859 यूनिट की बिक्री की, जो कि जुलाई 2019 में 2,43,604 यूनिट थी, इस हिसाब से इसमें 51.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

चौथे स्थान पर रहने वाली होंडा Honda CB Shine की 88,969 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमे में  5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल यह 94,559 यूनिट थी, जो कि 5,590 यूनिट की कमी है। लिस्ट में बजाज पल्सर को 5 वां स्थान मिला है और इसमें 18.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Model July  2020 July 2019 Growth
Hero Splendor 2,13,413 1,78,907 19.00%
Hero HF Deluxe 1,54,142 1,69,632 -9.00%
Honda Activa 1,18,859 2,43,604 -51%
Honda CB Shine 88,969 94,559 -6%
Bajaj Pulsar 73,836 62,469 18%
TVS XL Super 58,403 51,192 14%
Hero Glamour 51,225 71,160 -28%
TVS Jupiter 48,995 57,731 -15%
Hero Passion 44,377 43,439 2%
Honda Dio 37,233 37,622 -1%

जुलाई 2020 में पल्सर (Bajaj Pulsar) की 73,836 यूनिट बिकी, जो कि जुलाई 2019 में 62,469 यूनिट थी। टॉप 10 टू व्हीलर की बिक्री में जुलाई 2020 में टीवीएस एक्सएल सुपर (TVS XL Super) एकमात्र मोपेड है जो स्थान बनाने में कामयाब रही और 14.09 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसकी 58,403 यूनिट की बिक्री हुई। इस तरह इस मोपेड की बिक्री 7,211 यूनिट ज्यादा रही, जो कि पिछले साल जुलाई 51,192 यूनिट थी।

हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) ने 28.01 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 51,225 यूनिट की बिक्री की और यह 7 वें स्थान पर रही। लिस्ट में टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) ने जुलाई 2020 में 48,995 यूनिट की बिक्री के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया, और पिछले साल के 57,731 यूनिट की तुलना में इसमें 5.13 की गिरावट देखी गई है।

इसी तरह 9वां स्थान Hero Passion को मिला, जिसने 2 फीसदी की वृद्धि के साथ 44,439 यूनिट की बिक्री की है। पिछले साल यह 43,377 यूनिट थी। लिस्ट में सबसे अंत में होडा डिओ (Honda Dio) है जिसकी 37,233 यूनिट की बिक्री हुई है। इसमें मात्र एक फीसदी की गिरावट है, जो कि पिछले साल 37,622 यूनिट थी।