दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 दोपहिया वाहन – स्प्लेंडर, एक्टिवा, पल्सर, जुपिटर

new bajaj pulsar F250

दिसंबर 2021 में हीरो स्प्लेंडर 2,26,759 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बनकर उभरा है

भारत में दोपहिया वाहनों का निर्माण कर रही कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और दिसंबर 2021 में टॉप 10 में शामिल रहे दोपहिया वाहनों की कुल मिलाकर 7,29,938 यूनिट की बिक्री हुई है। हालांकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 7,89,256 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 7.52 प्रतिशत की गिरावट है।

हीरो स्प्लेंडर ने दिसंबर 2021 में एक बार फिर से 2,26,759 यूनिट की बिक्री के साथ दोपहिया वाहनों का नेतृत्व जारी रखा है, जो दिसंबर 2020 में बेची गई 1,94,930 यूनिट के मुकाबले 16.33 प्रतिशत की वृद्धि है। स्पलेंडर के बाद होंडा एक्टिवा ने भी 1,04,417 यूनिट की बिक्री के साथ अपना दूसरा स्थान कायम रखा। हालांकि एक्टिवा की बिक्री में 22.12 प्रतिशत की गिरावट आई है क्यूंकि दिसंबर 2020 में इसकी 1,34,077 यूनिट की बिक्री हुई थी।

दिसंबर 2021 में हीरो एचएफ डीलक्स 83,080 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर वहीं, वहीं दिसंबर 2020 में इसकी 1,41,168 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 41.15 प्रतिशत की गिरावट है। होंडा सीबी शाइन की बिक्री में सालाना आधार पर 21.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि दिसंबर 2021 में इसकी 68,061 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 56,003 यूनिट का था।hero splendor-4

टॉप 10 दोपहिया वाहन दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. हीरो स्प्लेंडर (16.33) 2,26,759 1,94,930
2. होंडा एक्टिवा (-22.12) 1,04,417 1,34,077
3. हीरो एचएफ डीलक्स (-41.15) 83,080 1,41,168
4. होंडा सीबी शाइन (21.53) 68,061 56,003
5. बजाज पल्सर (-13.86) 64,966 75,421
6. बजाज प्लेटिना (45.74) 44,800 30,740
7. टीवीएस जुपिटर (-0.76) 38,142 38,435
8. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-11.69) 34,723 39,321
9. टीवीएस एक्सएल 100 (-44) 33,395 59,923
10. हीरो ग्लैमर (64.23) 31,595 19,238

बजाज पल्सर 64,966 यूनिट की बिक्री के साथ दिसंबर 2021 में पांचवें स्थान पर रहा, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 75,421 यूनिट के मुकाबले 13.86 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं बजाज प्लेटिना ने दिसंबर 2021 में 44,800 यूनिट की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 45.74 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि दिसंबर 2020 में इसकी 30,740 यूनिट कि बिक्री हुई थी।

टीवीएस जुपिटर की दिसंबर 2021 में 38,142 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 38,435 यूनिट के मुकाबले 0.76 फीसदी की मामूली गिरावट है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पिछले महीने 34,723 यूनिट की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही, हालाँकि क्लासिक 350 की दिसंबर 2020 में 39,321 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 11.69 फीसदी की गिरावट है।2021 Royal Enfield Classic 350इसी तरह टीवीएस एक्सएल 100 दिसंबर 2021 में 33,395 यूनिट की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रहा, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 59,923 यूनिट के मुकाबले 44 फीसदी की गिरावट है, तो वहीं हीरो ग्लैमर ने दिंसबर 2021 में 31,595 यूनिट के बिक्री के साथ सालाना आधार पर 64.23 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 19,238 यूनिट का था।