मई 2023 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – क्रेटा, नेक्सन, फ्रोंक्स, विटारा, स्कार्पियो, XUV700

maruti suzuki fronx-12
Pic Source: Amol Borude

हुंडई क्रेटा मई 2023 के महीने में 14,449 यूनिट के साथ टॉप 10 एसयूवी की सूची में शीर्ष पर रही है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की क्रेटा मई 2023 के महीने में देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है, क्योंकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 10,973 यूनिट के मुकाबले 32 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ पिछले महीने इसकी 14,449 यूनिट की बिक्री हुई है। हुंडई क्रेटा ने बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा पंच और हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ दिया है।

वहीं टाटा नेक्सन पिछले महीने 14,423 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 14,614 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की मई 2022 में 10,312 यूनिट की तुलना में 13,398 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टाटा पंच 2021 के अंत में बाजार में लॉन्च होने के बाद से घरेलू निर्माता के लिए एक निरंतर विक्रेता रही है। पिछले महीने इसकी 10,241 यूनिट के मुकाबले 11,124 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि हुंडई वेन्यू की 8,300 यूनिट के मुकाबले 10,213 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 23 फीसदी की वृद्धि है।

tata punch-42
Pic Source: Dhairyashil Subhash Maske
टॉप 10 एसयूवी मई 2023 मई 2022
1. हुंडई क्रेटा (32%) 14,449 10,973
2. टाटा नेक्सन (-1%) 14,423 14,614
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (30%) 13,398 10,312
4. टाटा पंच (9%) 11,124 10,241
5. हुंडई वेन्यू (23%) 10,213 8,300
6. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 9,863
7. महिंद्रा स्कार्पियो (114%) 9,318 4,348
8. मारुति ग्रैंड विटारा 8,877
9. किआ सोनेट (4%) 8,251 7,899
10. महिंद्रा XUV700 (3%) 5,245 5,069

वहीं अप्रैल में पेश की गई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 9,863 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही है। यह बलेनो पर आधारित है और 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो मई 2022 में 4,348 यूनिट की तुलना में कुल 9,318 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है।

महिंद्रा स्कार्पियो की बिक्री में सालाना आधार पर 114 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 8,877 यूनिट  के साथ आठवें स्थान पर रही है। वहीं किआ सोनेट को 8,251 यूनिट के साथ टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में नौवां स्थान मिला है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 7,899 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि है।

mahindra scorpio N-8
Pic Source: Sitikantha Chakra

वहीं महिंद्रा XUV700 की पिछले महीने कुल मिलाकर 5,245 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 5,069 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि है।