सितंबर 2023 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – नेक्सन, ब्रेज़ा, क्रेटा, स्कार्पियो, सेल्टोस, एक्सटर

tata nexon_-7

सितंबर 2023 में टाटा नेक्सन 15,325 यूनिट की बिक्री के साथ भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है

भारतीय बाजार में एसयूवी की माँग में काफी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है और पिछले महीनें टॉप 25 कारों की बिक्री की सूची में 14 एसयूवी शामिल रही हैं। पिछले महीनें टाटा नेक्सन 15,325 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पहले स्थान पर रही है, जो सितंबर 2022 में बेची गई 14,518 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि है।

फेसलिफ़्टेड टाटा नेक्सन की डिलीवरी पूरे देश में शुरू हो गई है और आने वाले महीनों में इसकी बिक्री संख्या में और सुधार होने की उम्मीद है। भारी अपडेटेड नेक्सन का डिज़ाइन कर्व कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित है, जबकि इंटीरियर में अधिक उन्नत सुविधाओं और टेक्नोलॉजी की उपस्थिति के साथ एक बड़ा बदलाव किया गया है।

वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 15,001 यूनिट के साथ सूची में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 15,445 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को सूची में 13,036 यूनिट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो सितंबर 2022 में बेचीं गई 12,251 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि है।

maruti brezza-2
Pic Source: Shameer Anchl
टॉप 10 एसयूवी सितंबर 2023 सितंबर 2022
1. टाटा नेक्सन (6%) 15,325 14,518
2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (-3%) 15,001 15,445
3. टाटा पंच (6%) 13,036 12,251
4. हुंडई क्रेटा (-1%) 12,717 12,866
5. हुंडई वेन्यू (11%) 12,204 11,033
6. महिंद्रा स्कार्पियो (24%) 11,846 9,536
7. ग्रैंड विटारा (146%) 11,736 4,769
8. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स 11,455
9. किआ सेल्टोस  (-1%) 10,558 11,000
10. हुंडई एक्सटर 8,647

पिछले महीनें हुंडई क्रेटा की कुल मिलाकर 12,717 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 12,866 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं हुंडई वेन्यू की 12,204 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सितंबर 2022 में बेचीं गई 11,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है।

महिंद्रा स्कार्पियो को सूची में 11,846 यूनिट के साथ छठा स्थान मिला है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 9,536 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि हुई है। वही ग्रैंड विटारा को 11,736 यूनिट के साथ सूची में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है, जो सितंबर 2022 में बेची गई 4,769 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 146 फीसदी की भारी वृद्धि है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स 11,455 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है।

mahindra scorpio n-11
Pic Source: pawan kumar

वहीं किआ सेल्टोस को 10,588 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 11,000 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट हुई है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को हाल ही में कई नए फीचर्स और अपडेटेड डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं हुंडई एक्सटर 8,647 यूनिट के साथ सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है।