सितंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – सेल्टोस, नेक्सन, क्रेटा, वेन्यू, सोनेट, थार, हैरियर

Kia Sonet

सितंबर 2021 में किआ सेल्टोस 9,583 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है और इसकी बिक्री में 5.5 फीसदी की वृद्धि हुई है

पिछला महीना बिक्री के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण वैश्विक सेमीकंडकर की आपूर्ति की कमी रही। हालांकि इसके बाद भी किआ सेल्टोस की बिक्री में 5.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। वास्तव में करीब 1.5 साल बाद यह पहला मौका है, जब किआ सेल्टोस देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है। इसके अलावा इस कार ने किआ इंडिया की बिक्री में भी सबसे ज्यादा योगदान दिया।

किआ ने सितंबर 2021 में सेल्टोस की 9,583 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 9,079 के मुकाबले सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की वृद्धि है। सेल्टोस ने अपनी इस बिक्री के साथ अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी हुंडई क्रेटा को पीछे कर दिया है, जिसकी 8,193 यूनिट की बिक्री हुई है और यह टॉप 10 की सूची में नेक्सन के बाद तीसरे स्थान पर रही।

क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 33.5 फीसदी की गिरावट हुई है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि में क्रेटा की 12,325 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा और एसयूवी सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने सितंबर 2021 में टाटा नेक्सन की 9,211 यूनिट की बिक्री की है।

टॉप 10 एसयूवी सितंबर 2021 सितंबर 2020
1. किआ सेल्टोस (5.5%) 9,583 9,079
2. टाटा नेक्सॉन (53.3%) 9,211 6,007
3. हुंडई क्रेटा (-33.5%) 8,193 12,325
4. हुंडई वेन्यू (-6.4%) 7,924 8,469
5. किआ सोनेट (-51.93%) 4,454 9,266
6. महिंद्रा एक्सयूवी300 (-0.18%) 3,693 3,700
7. महिंद्रा थार 3,134 0
8. टाटा हैरियर (60.74%) 2,821 1,755
9. एमजी हेक्टर (6.22%) 2,560 2,410
10. महिंद्रा स्कार्पियो (-26.62%) 2,588 3,527

इस तरह नेक्सन ने सितंबर 2020 में बेची गई 6,007 यूनिट के मुकाबले अपनी बिक्री में सालाना आधार 53.3 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। सूची में चौथा स्थान हुंडई वेन्यू को प्राप्त हुआ है और सितंबर 2021 में इसकी बिक्री 7,924 यूनिट की रही, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 8,469 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 6.4 फीसदी की गिरावट है।

वहीं किआ सोनेट ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 51.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और सितंबर 2021 में इसकी 4,454 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल के इसी महीने यानि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 9,266 यूनिट का था। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 की सितंबर 2021 में 3,693 यूनिट बेची गई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 3,700 यूनिट के मुकाबले केवल 0.1 फीसदी की गिरावट है।पिछले महीने महिंद्रा थार ने 3,134 यूनिट की बिक्री के साथ लोगों को प्रभावित किया है और इसने हाल ही में देश में अपनी लॉन्च के एक साल पूरे किए हैं। अब तक थार को भारत में 75 हजार से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। वहीं टाटा ने हैरियर की पिछले महीने 2,821 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 1,755 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 61 फीसदी की वृद्धि है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की सितंबर 2021 में 2,588 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 3,527 यूनिट के मुकाबले 27 फीसदी की गिरावट है। एमजी हेक्टर की बिक्री ने एक बार फिर से लोगों को प्रभावित किया है और इसकी सितंबर 2021 में 2,560 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 2,410 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि है।