नवंबर 2023 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – नेक्सन, ब्रेज़ा, स्कार्पियो, क्रेटा, सेल्टोस, एक्सटर

kia seltos-18
Pic source: Sanjay Athalye

नवंबर 2023 में टाटा नेक्सन 14,916 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 एसयूवी सूची में पहले स्थान पर रही है

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है और इसकी बाजार हिस्सेदारी स्थिर दर से बढ़ रही है। कार निर्माता बढ़ती मांग को देखते हुए अपने नए मॉडल लाने के साथ वर्तमान मॉडल को भी अपडेट कर रहे हैं। वहीं पिछले महीनें बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी की बात करें तो टाटा नेक्सन सूची में 14,916 यूनिट के साथ पहले स्थान पर रही है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 15,871 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरावट है।

वहीं पंच माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर के आगमन के बावजूद भी आराम से अपने सेगमेंट में आगे है क्योंकि नवंबर 2022 में बेचीं गई 12,131 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें इसकी कुल मिलाकर 14,383 यूनिट की बिक्री हुई है। जो सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी अगले साल इस माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करेगी।

वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा नवंबर 2023 में 13,393 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 11,324 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि है। वहीं महिंद्रा स्कार्पियो सूची में चौथे स्थान पर रही है।

tata punch_-3
Pic Source: Chaitali Mandal
टॉप 10 एसयूवी नवंबर 2023 नवंबर 2022
1. टाटा नेक्सन (-6%) 14,916 15,871
2. टाटा पंच (19%) 14,383 12,131
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (18%) 13,393 11,324
4. महिंद्रा स्कार्पियो (89%) 12,185 6,455
5. हुंडई क्रेटा (-11%) 11,814 13,321
6. किआ सेल्टोस (26%) 11,684 9,284
7. हुंडई वेन्यू (4%) 11,180 10,738
8. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 9,867
9. हुंडई एक्सटर 8,325
10. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (79%) 7,937 4,433

पिछले महीनें महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन की संयुक्त बिक्री 6,455 यूनिट की तुलना में 12,185 यूनिट रही है, जिसमें सालाना आधार पर 89 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं हुंडई क्रेटा की पिछले महीने कुल 11,814 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 13,321 यूनिट का था। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं फेसलिफ्टेड सेल्टोस ने कुछ महीने पहले ही बाजार में कदम रखा था और साल-दर-साल 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसकी 9,284 यूनिट की तुलना में पिछले महीनें 11,180 यूनिट की बिक्री दर्ज की गईं है। वहीं हुंडई वेन्यू 10,738 यूनिट के मुकाबले कुल 11,180 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने साल-दर-साल 4 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

maruti grand vitara-15
Pic Source: Vasant Devendrabhai

वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की 9,867 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं हुंडई एक्सटर को सूची में 8,325 यूनिट के साथ नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7,937 यूनिट की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 4,433 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 35 फीसदी की वृद्धि है।