जुलाई 2024 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – क्रेटा, पंच, ब्रेजा, नेक्सन, विटारा, स्कॉर्पियो, सोनेट

tata punch_
Pic Source: Chamaraj Patil

जुलाई 2024 में बिकी टॉप 10 एसयूवी सूची में हुंडई क्रेटा टाटा पंच, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा स्कॉर्पियो से आगे रही है

जुलाई 2024 में बिकी टॉप 10 एसयूवी की सूची में हुंडई क्रेटा ने अपने लॉन्च के बाद से अपनी उच्चतम मासिक बिक्री का एक नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। इस मध्यम आकार की एसयूवी की 17,350 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 14,062 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

वहीं टाटा पंच दूसरे स्थान पर रही है और इसकी बिक्री जून 2023 में 12,019 यूनिट से बढ़कर 16,121 यूनिट की रही है, जो सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इस बीच, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने 14,676 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 16,543 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी ने 13,902 यूनिट की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 12,349 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो ने सूची में पांचवां स्थान हासिल किया, जिसकी बिक्री पिछले साल 10,522 यूनिट से बढ़कर 12,237 यूनिट तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

mahindra scorpio n-11
Pic Source: pawan kumar
टॉप 10 एसयूवी जुलाई 2024 जुलाई 2023
1. हुंडई क्रेटा (23%) 17,350 14,062
2. टाटा पंच (34%) 16,121 12,019
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (-11%) 14,676 16,543
4. टाटा नेक्सॉन (13%) 13,902 12,349
5. महिंद्रा स्कार्पियो (16%) 12,237 10,522
6. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (-17%) 10,925 13,220
7. महिंद्रा XUV 3XO (121%) 10,000 4,533
8. किआ सोनेट (123%) 9,459 4,245
9. मारुति सुजुकी विटारा (4%) 9,397 9,079
10. हुंडई वेन्यू (-12%) 8,840 10,062

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पिछले महीने देश में छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, क्योंकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 13,220 यूनिट के मुकाबले 10,925 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट है। महिंद्रा XUV 3XO जुलाई 2023 में 4,533 यूनिट की तुलना में 10,000 यूनिट बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही है।

इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 121 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। किआ सोनेट पिछले महीने 9,459 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही, जो 2023 में इसी अवधि के दौरान 4,245 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 123 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 9,079 यूनिट के मुकाबले 9,397 यूनिट के साथ नौवीं सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है।

hyundai venue-3

इस तरह बिक्री में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हुंडई वेन्यू सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,062 यूनिट के मुकाबले 8,840 यूनिट के साथ टॉप 10 में शामिल रही है। दूसरी पीढ़ी की वेन्यू के अगले साल किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है।