फरवरी 2025 की बिक्री में Top 10 SUVs – फ्रोंक्स, क्रेटा, ब्रेज़ा, नेक्सन, विटारा, पंच

Hyundai Creta SUV
Pic Source: Ravi Kumar Das

पिछले महीने Top 10 SUVs की सूची में फ्रोंक्स 21,461 यूनिट के साथ क्रेटा, ब्रेज़ा, नेक्सन, पंच और स्कॉर्पियो की तुलना में शीर्ष पर रही

फरवरी 2025 में Top 10 SUVs की बिक्री में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 21,461 यूनिट के साथ सूची में पहले स्थान पर रही है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 14,168 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। वहीं हुंडई की क्रेटा ने 16,317 यूनिट के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपना प्रभुत्व जारी रखते हुए लगातार 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

वहीं मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा 15,392 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 15,765 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट है। हाल ही में मारुति ने ब्रेज़ा को स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया था। टाटा की नेक्सन सूची में 15,349 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है।

वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 14,395 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट है। दूसरी ओर, एक समय लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टाटा पंच को पाँचवा स्थान मिला है। माइक्रो एसयूवी को 21 प्रतिशत की भारी गिरावट का सामना करना पड़ा, जो पिछले फरवरी में 18,438 यूनिट से घटकर 14,559 यूनिट पर आ गई।

tata Punch
Dhairyashil Vaishali Subhash Maske

S.No

Top 10 SUVs

Feb 2025

Feb 2024

1

Maruti Suzuki Fronx (51%)

21,461

14,168

2

Hyundai Creta (7%)

16,317

15,276

3

Maruti Suzuki Brezza (-2%)

15,392

15,765

4

Tata Nexon (7%)

15,349

14,395

5

Tata Punch (-21%)

14,559

18,438

6

Mahindra Scorpio (-10%)

13,618

15,051

7

Maruti Suzuki Grand Vitara (-3%)

10,669

11,002

8

Hyundai Venue (13%)

10,125

8,933

9

Mahindra Thar (59%)

9,248

5,812

10

Mahindra XUV 3XO (86%)

7,861

4,218

महिंद्रा की लाइनअप में लंबे समय से पसंदीदा रही स्कॉर्पियो में भी गिरावट देखी गई और इसकी कुल 13,618 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा में 3 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई और यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 11,002 यूनिट की तुलना में 10,669 यूनिट पर आ गई और इसे सूची में सातवां स्थान मिला है।

वेन्यू ने भी हुंडई की संख्या में बड़ा योगदान दिया और इसकी कुल 10,125 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 8,933 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं महिंद्रा की थार ने साल-दर-साल 59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। फरवरी 2024 में 5,812 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने इसकी 9,248 यूनिट की बिक्री हुई है।

Mahindra Thar And Scorpio
Pic Source: Rishav Pratap Singh Rishu

वहीं महिंद्रा XUV 3XO ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 7,861 यूनिट की बिक्री के साथ 86 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी केवल 4,218 यूनिट की बिक्री हुई थी।