फरवरी 2024 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – पंच, ब्रेज़ा, नेक्सन, स्कार्पियो, विटारा, सोनेट

hyundai creta-13

फरवरी 2024 में टॉप 10 एसयूवी की सूची में टाटा पंच 18,438 यूनिट के साथ ब्रेज़ा, क्रेटा, स्कॉर्पियो और नेक्सन से आगे रही है

घरेलू ऑटो बाजार में हर महीने बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट जिम्मेदार हैं और पिछला महीना भी अलग नहीं था। टॉप 10 एसयूवी की सूची में टाटा पंच की 65 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ बारह महीने पहले की समान अवधि के दौरान बेची गई 11,169 यूनिट की तुलना में पिछले महीनें 18,438 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 15,765 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही, जबकि फरवरी 2023 में इसकी 15,787 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं हुंडई क्रेटा सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,421 यूनिट के मुकाबले 15,276 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही। हाल ही में लॉन्च हुए फेसलिफ्ट को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है।

अग्रणी मध्यम आकार की एसयूवी की रेंज का विस्तार 11 मार्च, 2024 को किया जाएगा क्योंकि क्रेटा एन लाइन को N8 और N10 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग पहले से खुली है। प्रदर्शन-विशेष मॉडल में अंदर और बाहर दृश्य संवर्द्धन के साथ-साथ एक पुन: काम किया गया स्टीयरिंग, पुन: ट्यून किया गया सस्पेंशन सेटअप और डुअल एग्जॉस्ट पाइप शामिल होगा।

tata punch ev-19

टॉप 10 एसयूवी  फरवरी 2024 फरवरी 2023
1. टाटा पंच (65%) 18,438 11,169
2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 15,765 15,787
3. हुंडई क्रेटा (47%) 15,276 10,421
4. महिंद्रा स्कार्पियो (117%) 15,051 6,950
5. टाटा नेक्सन (3%) 14,395 13,914
6. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 14,168    –
7. मारुति सुजुकी विटारा (20%) 11,002 9,183
8. किआ सोनेट (-7%) 9,102 9,836
9. हुंडई वेन्यू (-11%) 8,933 9,997
10. हुंडई एक्सटर 7,582    –

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त बिक्री पिछले महीने 6,950 यूनिट की तुलना में कुल 15,051 यूनिट की रही है, जिसमें साल-दर-साल 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हाल के महीनों में स्कॉर्पियो एन का प्रदर्शन विशेष रूप से प्रभावशाली रहा है जिससे ब्रांड को लगातार बड़ी मात्रा में बिक्री करने में मदद मिली है।

टाटा नेक्सन 3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 13,914 यूनिट के मुकाबले 14,395 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही। वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 14,168 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में छठे स्थान पर रही, जबकि इसके बड़े भाई ग्रैंड विटारा की 9,183 यूनिट के मुकाबले कुल 11,002 यूनिट की बिक्री हुई है।

maruti grand vitara-15
Pic Source: Vasant Devendrabhai

इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। किआ सोनेट 9,102 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 9,836 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट है। वहीं हुंडई वेन्यू और एक्सटर क्रमशः 8,933 यूनिट और 7,582 यूनिट के साथ शीर्ष दस में शामिल रही हैं।