फरवरी 2023 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – ब्रेज़ा, नेक्सन, क्रेटा, विटारा, सेल्टोस, स्कार्पियो

maruti brezza
Pic Source: Nipu Sangma

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की पिछले महीनें कुल मिलाकर 15,787 यूनिट की बिक्री हुई है और यह टाटा नेक्सन को पछाड़ने में कामयाब रही है

फरवरी 2023 में टॉप 10 एसयूवी की सूची में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पहले स्थान पर रही है, क्योंकि इसने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी टाटा नेक्सन को हराया है। मारुति ब्रेजा की पिछले महीनें कुल 15,787 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 9,256 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 71 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं टाटा नेक्सन 13,914 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 12,259 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें साल दर साल 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की भारत में 16 प्रतिशत की सकारात्मक बिक्री के साथ फरवरी 2023 में कुल मिलाकर 11,169 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं हुंडई क्रेटा 10,421 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 9,606 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 8 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हुंडई वेन्यू 9,997 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 10,212 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 2 फीसदी की मामूली गिरावट है।

tata nexon red dark edition-2

टॉप 10 एसयूवी फरवरी 2023 फरवरी 2022
1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (71%) 15,787 9,256
2. टाटा नेक्सन (14%) 13,914 12,259
3. टाटा पंच (16%) 11,169 9,592
4. हुंडई क्रेटा (8%) 10,421 9,606
5. हुंडई वेन्यू (-2%) 9,997 10,212
6. किआ सोनेट (60%) 9,836 6,154
7. मारुति ग्रैंड विटारा (34%) 9,183
8. किआ सेल्टोस (22%) 8,012 6,575
9. महिंद्रा स्कार्पियो (166%) 6,950 2,610
10. महिंद्रा थार (-1%) 5,004 5,072

वहीं किआ की सोनेट 9,836 यूनिट के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 6,154 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को ग्राहकों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह इसके आंकड़ों से दिखता है। यह मिडसाइज एसयूवी एक विशाल रेंज में उपलब्ध है।

ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट में एकमात्र मॉडल है जो माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रांग हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है। पिछले महीने इसकी कुल मिलाकर 9,183 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं पिछले महीनें किआ सेल्टोस की 22 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 6,575 यूनिट के मुकाबले 8,012 यूनिट की बिक्री हुई है।

mahindra scorpio N-4

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की 166 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,610 यूनिट के मुकाबले 6,950 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है। वहीं महिंद्रा थार ने टॉप 10 सूची में 5,004 यूनिट के साथ अपनी जगह बनाई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 5,072 यूनिट की तुलना में 1 फीसदी की मामूली गिरावट है।