दिसंबर 2023 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – नेक्सन, पंच, ब्रेज़ा, स्कॉर्पियो, सेल्टोस, क्रेटा

2023 tata nexon facelift-19

दिसंबर 2023 में टाटा नेक्सन 15,284 यूनिट के साथ टॉप 10 एसयूवी सूची में पहले स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 12,053 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27 फीसदी की वृद्धि है

भारतीय ऑटो उद्योग ने 2023 में एक ही कैलेंडर वर्ष में चार मिलियन से अधिक यूनिट की बिक्री के साथ नई उपलब्धि हासिल की है और यह निश्चित रूप से कॉम्पैक्ट और मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट द्वारा संचालित हुआ है। टाटा नेक्सन यात्री वाहन बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही और केवल छह हैचबैक टॉप 25 बिक्री तालिका में शामिल हुईं।

भारी अपडेटेड फेसलिफ्ट के आगमन ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अद्भुत काम किया है क्योंकि पिछले महीने इसकी घरेलू बिक्री 15,284 यूनिट की रही है। वहीं 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 12,053 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं टाटा पंच दूसरे स्थान पर रही और दोनों एसयूवी ने 2023 में टाटा की बिक्री में बड़ा योगदान दिया है।

पंच की सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,586 यूनिट के मुकाबले कुल 13,787 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सूची में तीसरे स्थान पर रही है। इसकी 11,200 यूनिट के मुकाबले 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 12,844 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज और हुंडई वेन्यू क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रही है।

Pic Source: Nipu Sangma
टॉप 10 एसयूवी दिसंबर 2023 दिसंबर 2022
1. टाटा नेक्सन (27%) 15,284 12,053
2. टाटा पंच (30%) 13,787 10,586
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (15%) 12,844 11,200
4. महिंद्रा स्कार्पियो (62%) 11,355 7,003
5. हुंडई वेन्यू (25%) 10,383 8,285
6. किआ सेल्टोस (66%) 9,957 5,995
7. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 9,692
8. हुंडई क्रेटा (-9%) 9,243 10,205
9. हुंडई एक्सटर 7,516
10. मारुति सुजुकी विटारा (13%) 6,988 6,171

स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त बिक्री दिसंबर 2022 में 7,003 यूनिट की तुलना में 11,355 यूनिट की रही, है, जिसमें सालाना आधार पर 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं वेन्यू की 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,285 यूनिट के मुकाबले 10,383 यूनिट की बिक्री हुई है। किआ सेल्टोस को पिछले साल अपडेट मिला और यह सूची में छठे स्थान पर रही है।

इस मध्यम आकार की एसयूवी की सालाना आधार पर 66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,995 यूनिट के मुकाबले 9,957 यूनिट की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कुल 9,692 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है, जबकि हुंडई क्रेटा भारत में 9 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 10,205 यूनिट के मुकाबले 9,243 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही।

हुंडई क्रेटा का नया संस्करण इस महीने लॉन्च होगा और इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। हुंडई एक्सटर 7,516 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही, जबकि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 6,171 यूनिट के मुकाबले 6,988 यूनिट के साथ दसवें स्थान पर रही है।