अगस्त 2023 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – ब्रेज़ा, पंच, क्रेटा, विटारा, सेल्टोस, स्कार्पियो, नेक्सन

hyundai creta adventure
Pic Source: Shantanu Sahani

अगस्त 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 14,572 यूनिट की बिक्री के साथ भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है

अगस्त 2023 में भारतीय बाजार में टॉप 10 एसयूवी की सूची में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने पहला स्थान हासिल किया है और कंपनी ने इसकी कुल मिलाकर 14,572 यूनिट की बिक्री की है। वहीं अगस्त 2022 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15,193 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट है।

वही टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी 14,523 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 12,006 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि है। हाल ही में कंपनी ने टाटा पंच को सीएनजी के साथ लॉन्च किया था और अगले महीनें इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है। इस तरह आने वाले महीनों में इसकी बिक्री में इजाफा होगा।

वहीं हुंडई क्रेटा सूची में तीसरे स्थान पर रही है और पिछले महीने इसकी 13,832 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,577 यूनिट का था, जिसमें सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं सूची में चौथे स्थान पर मारुति फ्रोंक्स रही है। कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई मारुति फ्रोंक्स काफी लोकप्रिय हो चुकी है और पिछले महीने इसकी कुल 12,164 यूनिट की बिक्री हुई है।

maruti fronx-13
Pic Source: Prabhakar Lucky
टॉप 10 एसयूवी अगस्त 2023 अगस्त 2022
1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (-4%) 14,572 15,193
2. टाटा पंच (21%) 14,523 12,006
3. हुंडई क्रेटा (10%) 13,832 12,577
4. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 12,164
5. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 11,818
6. हुंडई वेन्यू (-3%) 10,948 11,240
7. किआ सेल्टोस (24%) 10,698 8,652
8. महिंद्रा स्कार्पियो (40%) 9,898 7,056
9. टाटा नेक्सन (-47%) 8,049 15,085
10. हुंडई एक्सटर 7,430

वहीं मारुति ग्रैंड विटारा अपने लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद काफी लोकप्रिय हो गई है और पिछले महीनें 11,818 यूनिट की बिक्री के साथ यह सूची में पाँचवे स्थान पर रही है। अगस्त 2023 में 10,948 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू सूची में छटवें स्थान पर रही है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 11,240 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट है।

वहीं सूची में अगला स्थान किआ सेल्टोस को 9,740 यूनिट के साथ मिला है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 8,652 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़ोतरी है। हाल ही में किआ ने सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और आने वाले महीनों में यह आंकड़े बढ़ सकते हैं। वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल मिलाकर 9,898 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 7,056 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि है।

hyundai exter_-11

वहीं टाटा नेक्सन को 8,049 यूनिट के साथ सूची में नौवां स्थान मिला है, जो पिछले साल की सामान अवधि में बेचीं गई 15,085 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की गिरावट है। भारत में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ ही बिक्री में और भी वृद्धि होगी। अगस्त 2023 में टॉप 10 एसयूवी की सूची में हुंडई एक्सटर भी शामिल रही है और इस माइक्रो-एसयूवी की 7,430 यूनिट की बिक्री हुई है।