अगस्त 2022 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – ब्रेज़ा, नेक्सन, वेन्यू, सेल्टोस, एक्सयूवी700

mahindra XUV700-25
Pic Source: Bibin C

अगस्त 2022 में मारूति सुजुकी ब्रेजा कुल 15,193 यूनिट के साथ शीर्ष पर रही है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,906 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने पिछले महीने बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन को पीछे करके एसयूवी सूची में शीर्ष पर रही है। ब्रेजा की अगस्त 2021 में कुल मिलाकर 12,906 य़ूनिट की बिक्री हुई थी, जो अगस्त 2022 में 18 प्रतिशत बढ़कर 15,193 यूनिट रही है। कंपनी ने हाल ही में देश में नई ब्रेज़ा को पेश किया गया था और इस तरह स्पष्ट है कि इसे खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। भारत में इस एसयूवी की बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख यूनिट को पार कर गया है।

वहीं टाटा नेक्सन ने पिछले महीने एक बार फिर से अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है। अगस्त 2021 में इसकी 10,006 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो अगस्त 2022 में 15,085 यूनिट की रही है। नेक्सन ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह ब्रेज़ा से केवल 108 यूनिट ही पीछे रही है।

वहीं अगस्त 2022 में हुंडई क्रेटा देश में सबसे अधिक बिकने वाली मिडसाइज़ एसयूवी रही है, जबकि एसयूवी की सूची में यह तीसरे स्थान पर रही है। अगस्त 2022 में इसकी 12,577 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान इसकी 12,597 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं टाटा पंच 12,006 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है, इस बिक्री के साथ पंच ने टाटा की बिक्री में दूसरा सबसे ज्यादा योगदान दिया है।

2022-maruti-brezza-1-3

मॉडल अगस्त 2022 अगस्त 2021
1. मारुति ब्रेज़ा (18%) 15,193 12,906
2. टाटा नेक्सन (51%) 15,085 10,006
3. हुंडई क्रेटा 12,577 12,597
4. टाटा पंच 12,006
5. हुंडई वेन्यू (34%) 11,240 8,377
6. किआ सेल्टोस 8,652  8,619
7. महिंद्रा बोलेरो (156%) 8,246 3,218
8. किआ सोनेट (1%) 7,838 7,752
9. महिंद्रा स्कॉर्पियो (171%) 7,056 2,606
10. महिंद्रा XUV700 6,010

वहीं हुंडई वेन्यू को कुछ महीने पहले ही एक बड़ा अपडेट मिला है, जिसकी वजह से इसने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। अगस्त 2021 में वेन्यू की 8,377 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो अगस्त 2022 में बढ़कर 11,240 यूनिट रही है। हाल ही में कंपनी ने वेन्यू एन लाइन को भी लॉन्च को किया है जिसकी कीमत 12.16 लाख रूपए से शुरू होती है।

वहीं किआ सेल्टोस भी अगस्त में अपनी बिक्री को स्थिर रखने कामयाब रही है। पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान इसकी 8,619 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं पिछले महीने यह आंकड़ा 8,652 यूनिट का रहा है। महिंद्रा ने बोलेरो एमयूवी की बिक्री में 156 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है, क्योंकि अगस्त 2022 में इसकी 8,246 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा केवल 3,218 यूनिट का था।

kia seltos facelift-7वहीं सोनेट की पिछले महीने 7,838 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 7,752 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं स्कॉर्पियो की पिछले महीने 171 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,056 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,606 यूनिट का था। वहीं XUV700 अगस्त 2022 में 6,010 यूनिट की बिक्री के साथ टाप 10 सूची में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है।