अप्रैल 2024 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – पंच, क्रेटा, फ्रोंक्स, नेक्सन, सोनेट, विटारा

hyundai creta n line-13

अप्रैल 2024 में बेची गई टॉप 10 एसयूवी की सूची में टाटा पंच मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो से आगे रही है

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी ने अप्रैल 2024 के महीने में टॉप 10 एसयूवी सूची में अग्रणी स्थान हासिल किया है। पिछले महीनें इसकी 10,934 यूनिट के मुकाबले 19,158 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,836 यूनिट के मुकाबले 17,113 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की है।

कॉम्पैक्ट और मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट ने अपनी जबरदस्त लोकप्रियता के कारण एक बार फिर बिक्री में अपना दबदबा बना लिया है। हुंडई क्रेटा भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी रही है और एसयूवी बिक्री चार्ट में तीसरे स्थान पर रही है। इसकी 9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 14,186 यूनिट के मुकाबले 15,447 यूनिट की बिक्री हुई है।

बोलेरो एमयूवी के साथ-साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज़ लगातार अच्छी बिक्री कर रही है। यह पिछले महीने महिंद्रा की बिक्री में 14,807 यूनिट जोड़ने के लिए जिम्मेदार रहा है, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 9,617 यूनिट की बिक्री हुई थी जिसमें सालाना आधार पर 54 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 8,784 यूनिट के मुकाबले 14,286 यूनिट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है।

mahindra scorpio N Z8 Select

टॉप 10 एसयूवी अप्रैल 2024 अप्रैल 2023
1. टाटा पंच (75%) 19,158 10,934
2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (45%) 17,113 11,836
3. हुंडई क्रेटा (9%) 15,447 14,186
4. महिंद्रा स्कार्पियो (54%) 14,807 9,617
5. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (63%) 14,286 8,784
6. टाटा नेक्सन (-26%) 11,168 15,002
7. हुंडई वेन्यू (-12%) 9,120 10,342
8. किआ सोनेट (-19%) 7,901 9,744
9. हुंडई एक्सटर 7,756   –
10. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (-1%) 7,651 7,742

इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं टाटा नेक्सन 15,002 यूनिट के मुकाबले 11,168 यूनिट के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

हुंडई वेन्यू भारत में सातवीं सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही, क्योंकि सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,342 यूनिट के मुकाबले 9,120 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं किआ सोनेट की 19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,744 यूनिट के मुकाबले 7,901 यूनिट की बिक्री हुई है। हुंडई एक्सटर सूची में 7,756 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है, जबकि ग्रैंड विटारा को 7,651 यूनिट के साथ दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।

maruti grand vitara-21
Pic Source: Abhinandan Panwar

कुछ दिन पहले ही महिंद्रा ने भारत में XUV 300 का फेसलिफ्ट वर्जन XUV 3XO को पेश किया है और इसकी कीमत 7.49 लाख रूपए से लेकर 15.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके आने वाले महीनों में बिक्री तालिका पर बड़ा प्रभाव डालने की उम्मीद है।