अप्रैल 2023 की बिक्री में टॉप 10 एसयूवी – नेक्सन, क्रेटा, ब्रेज़ा, स्कार्पियो, फ्रोंक्स, विटारा

maruti fronx-6
maruti fronx

अप्रैल 2023 में एसयूवी बिक्री चार्ट में टाटा नेक्सन पहले स्थान पर रही है और इसकी कुल मिलाकर 15,002 यूनिट की बिक्री हुई है

अप्रैल 2023 में टॉप 10 एसयूवी बिक्री चार्ट में टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेज़ा को पछाड़कर फिर से पहले स्थान पर रही है। कंपनी ने पिछले महीने नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल मिलाकर 15,002 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 13,471 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं हुंडई क्रेटा सूची में दूसरे स्थान पर रही है साथ ही इसने सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी के रूप में खुद को साबित किया है। अप्रैल 2023 में इसकी कुल मिलाकर 14,186 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2022 में बेचीं गई 12,651 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है।

पिछले साल पूरी तरह से संशोधित मॉडल के आगमन के बाद से ब्रेज़ा की बिक्री संख्या प्रभावशाली रही है। पिछले महीनें मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को सूची में 14,186 यूनिट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,651 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी की गिरावट है।

tata nexon_-4

टॉप 10 एसयूवी अप्रैल 2023 अप्रैल 2022
1. टाटा नेक्सन (11%) 15,002 13,471
2. हुंडई क्रेटा (12%) 14,186 12,651
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (1%) 11,836 11,764
4. टाटा पंच (8%) 10,934 10,132
5. हुंडई वेन्यू (23%) 10,342 8,392
6. किआ सोनेट (80%) 9,744 5,404
7. महिंद्रा स्कार्पियो (255%) 9,617 2,712
8. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स 8,784
9. मारुति ग्रैंड विटारा 7,742
10. किआ सेल्टोस (-4%) 7,213 7,506

वहीं टाटा पंच को सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। माइक्रो एसयूवी की अप्रैल 2022 में 10,132 यूनिट की तुलना में पिछले महीने कुल 10,934 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। अगले कुछ महीनों के भीतर हुंडई टाटा पंच के खिलाफ सीधे प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत में एक्सटर को पेश करेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कैसे खड़े होते हैं।

वहीं हुंडई वेन्यू को भी पिछले साल एक बड़ा अपडेट मिला था, जो दक्षिण कोरियाई ब्रांड द्वारा नवीनतम डिजाइन दर्शन से जुड़ा था। पिछले महीने वेन्यू 23 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 8,392 यूनिट के मुकाबले 10,342 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही है। वहीं किआ सोनेट, महिंद्रा स्कार्पियो और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से आगे छठे स्थान पर रही हैं।

mahindra scorpio N-8
Pic Source: Sitikantha Chakra

फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप ने अपने पहले महीने में निश्चित रूप से प्रभावित किया है क्योंकि यह देश में पंद्रहवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार थी और कुल 8,784 यूनिट के साथ आठवीं सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7,742 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही, जो कि किआ सेल्टोस से आगे रही, जिसे आने वाले महीनों में नया रूप मिलने की उम्मीद है।