जनवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 टू-व्हीलर – Splendor, Activa, Pulsar, Jupiter

Hero Splendor-2

हीरो स्प्लेंडर जनवरी 2021 की बिक्री चार्ट में होंडा एक्टिवा, हीरो HF डीलक्स और होंडा सीबी शाइन से आगे रहा

जनवरी 2021 में टॉप 10 दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 4.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विभिन्न कंपनियों ने जनवरी 2021 में कुल मिलाकर 10,26,175 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल इस दौरान 9,82,035 यूनिट थी। इस तरह सालाना आधार पर इनकी बिक्री में लगभग 44,000 यूनिट का फायदा हुआ है।

जनवरी 2021 के टॉप 10 दोपहिया वाहन की बिक्री में हमेशा की तरह हीरो स्पेलेंडर (Hero Splendor) अपना दबदबा कायम रखने में सफल हुई है और हीरो मोटोक़ॉर्प ने पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की 2,25,382 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2020 में 2,22,578 यूनिट था। इस तरह स्पलेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 1.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

लिस्ट में दूसरा स्थान होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को 2,11,660 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ है। हालांकि इसकी बिक्री में 9.84 फीसदी की गिरावट आई है, क्योंकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 2,34,749 यूनिट का था। लिस्ट में तीसरा स्थान हीरो HF डीलक्स (Hero HF Deluxe) को 1,34,860 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ, जिसकी बिक्री में 29 फीसदी की गिरावट आई है और पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 1,91,875 यूनिट का था।

activa vs jupiter

Top 10 Two-Wheelers (YoY) January 2021 Sales Jan 2020 Sales
1. Hero Splendor (1.26%) 2,25,382 2,22,578
2. Honda Activa (-9.84%) 2,11,660 2,34,749
3.  Hero HF Deluxe  (-29.71%) 1,34,860 1,91,875
4. Honda CB Shine (128.20%) 1,16,222 50,931
5. Bajaj Pulsar (42.76%)  97,580 68,354
6.  TVS XL100 (12.34%) 59,007 52,525
7. TVS Jupiter (34.28%) 51,952 38,689
8. Suzuki Access  (-16.70%) 45,475 54,595
9.  Hero Passion (60.42%) 43,162 26,905
10. RE Classic 350 (0.10%) 40,875 40,834

होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) को 1,16,222 यूनिट के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 50,931 यूनिट का था। शाइन की बिक्री में 128.20 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) सीरीज ने भी सालाना आधार 42 फीसदी की उछाल देखी और पिछले साल के 68,354 यूनिट के मुकाबले इस साल इसकी 97,580 यूनिट बेची गई।

लिस्ट में टीवीएस एक्सएल मोपेड (TVS XL Moped) को 59,007 यूनिट के साथ छठवां स्थान मिला, जो कि पिछले साल केवल 52,525 यूनिट थी, जबकि टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) की 51,952 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 38,689 यूनिट थी। इस तरह इस स्कूटर की बिक्री में 34.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Bajaj Pulsar 180 Naked

हालांकि जनवरी 2021 में सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिसकी पिछले साल के 54,595 यूनिट के मुकाबले इस साल 45,475 यूनिट बेची गई हैं। हीरो पैसन प्रो (Hero Passion Pro) की 43,162 यूनिट 26,905 यूनिट के मुकाबले बेची गई, जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की (Royal Enfield Classic 350) की 40,875 यूनिट बेचीं गई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 40,834 यूनिट का था।