फरवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 Scooters – Activa, Jupiter, Dio, Destini, Burgman

honda activa 6g

फरवरी 2021 में होंडा एक्टिवा ने स्कूटर स्पेस में सबसे ज्यादा बिक्री जारी रखी और इसकी पिछले साल 2,09,389 यूनिट के मुकाबले फरवरी 2021 में 2,22,961 यूनिट की बिक्री हुई

भारत में एक बार से फिर से स्कूटर सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ रही है और इसकी बिक्री में सुधार देखा जा रहा है। जनवरी 2021 की बिक्री में स्कूटर सेगमेंट में जहाँ 5.26 फीसदी की वृद्धि देखी गई है वहीं फरवरी 2021 में 5.74 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। फरवरी में टॉप स्कूटरों की कुल बिक्री 4,14,431 यूनिट थी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह 3,91,918 यूनिट थी।

फरवरी 2021 की बिक्री में हमेशा की तरह एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने नेतृत्व किया है और इसकी 2,09,389 यूनिट बेची गई है। हालांकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,22,961 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 6.09 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि यहाँ यह बात भी ध्यान देने वाली है कि एक्टिवा ने फरवरी 2021 में 50.52 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

लिस्ट में टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) 52,189 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो कि पिछले साल फरवरी में बेची गई 31,440 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर बिक्री में 66 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। फरवरी में इसकी बाजार हिस्सेदारी 12.59 फीसदी रही।

Top 10 Most Sold Scooters (YoY) Feb 2021 Sales Feb 2020 Sales
1. Honda Activa (-6.09%) 2,09,389 2,22,961
2. TVS Jupiter (66%) 52,189 31,440
3. Suzuki Access (-3.21%) 48,496 50,103
4. Honda Dio (6.33%) 28,171 26,494
5. Hero Pleasure (173.93%) 23,106 8,435
6. Yamaha RayZR (21.71%) 13,812 11,348
7. Hero Destini (64.72%) 12,031 7,304
8. Yamaha Fascino (-60.22%) 10,228 25,709
9. Suzuki Burgman (11.95%) 8,533 7,622
10. TVS Pep+ (1588%) 8,476 502

सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) फरवरी 2021 में 48,496 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 50,103 यूनिट का था, इस तरह सालाना आधार पर 3.21 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि फरवरी 2021 होंडा डियो (Honda Dio) को 28,171 यूनिट के साथ चौथा स्थान मिला है, जो कि पिछले साल फरवरी में बेची गई 26,494 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 6.33 फीसदी की मामूली वृद्धि है।

फरवरी 2021 हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) 23,106 यूनिट के साथ पाँचवे स्थान पर रही, जो कि पिछले साल फरवरी में बेची गई 8,435 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 173.93 फीसदी की शानदार वृद्धि है। प्लेजर हीरो का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जबकि यामाहा RAY ZR को 13,812 यूनिट के साथ छटवां स्थान मिला।

लिस्ट में हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) 12,031 यूनिट के साथ सातवें, Fascino 10,228 यूनिट के साथ आठवें और सुज़ुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman) 8,533 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही, जबकि टीवीएस पेप प्लस (TVS Pep+) की बिक्री में 1588.45 फीसदी की भारी वृद्धि हुई है और पिछले साल के 502 यूनिट के मुकाबले इस साल इसकी 8,476 यूनिट की बिक्री हुई है।