दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 SUVs – Venue, Creta, Sonet, Seltos, Nexon

thar-vs-creta-1

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और हुंडई क्रेटा के मुकाबले हुंडई वेन्यू दिसंबर 2020 में एसयूवी की बिक्री चार्ट में 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ टॉप पर रही

कॉम्पैक्ट और मध्यम आकार की एसयूवी सेगमेंट को हाल के वर्षों में भारत में काफी लोकप्रियता मिली है और इनका स्थान टॉप 10 बिक्री वाले चार्ट में भी आने लगा है और पहली बार महिंद्रा थार भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। हालांकि दिसंबर 2020 में हुंडई वेन्यू देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।

हुंडई ने दिसंबर 2020 में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,313 यूनिट की बिक्री की जो कि पिछले साल इसी अवधि में 9,521 यूनिट थी। लिस्ट में दूसरा स्थान मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) को 12,251 यूनिट के साथ मिला, पिछले साल यह आंकड़ा 13,658 यूनिट का था। इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

लिस्ट में तीसरा स्थान हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को 58 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला और इसकी 10,592 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,713 यूनिट का था। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में 57 फीसदी की वृद्धि के साथ चौथा स्थान मिला और इसकी 6,835 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले साल इसकी 4,350 यूनिट बेची गई थी।

hyundai venue

Top 10 SUVs (YoY) December Sales 2020 December 2019 Sales
1. Hyundai Venue (29%) 12,313 9,521
2. Maruti Vitara Brezza (-10%) 12,251 13,658
3. Hyundai Creta (58%) 10,592 6,713
4. Tata Nexon (57%) 6,835 4,350
5. Kia Sonet 5,959    –
6. Kia Seltos (21%) 5,608 4,645
7. Mahindra XUV300 (86%) 3,974 2,132
8. MG Hector (14%) 3,430 3,021
9. Mahindra Scorpio (-7%) 3,417 3,656
10. Mahindra Thar 2,296 2

किआ सोनेट (Kia Sonet) की दिसंबर 2020 में 5,959 यूनिट बेची गई, जबकि किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की बिक्री 21 फीसदी वृद्धि के साथ 5,608 यूनिट रही। पिछले साल अवधि में सेल्टोस की 4,645 यूनिट बेची गई थी, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की बिक्री 86 फीसदी वृद्धि के साथ 3,974 यूनिट रही, जो कि पिछले साल केवल 2,132 यूनिट थी।

लिस्ट में एमजी मोटर्स की हेक्टर को (MG Hector) को आठवां स्थान मिला, जिसकी सालाना बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में हेक्टर की जहां 3,430 यूनिट बेची गई, वहीं पिछले साल यह संख्या 3,021 यूनिट थी।

tata nexon

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की दिसंबर 2020 में 3,417 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 3,656 यूनिट थी। इस तरह स्क़ॉर्पियो की सालाना बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) एक नई एंट्री है और यह 2,296 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में दसवां स्थान बनाने में कामयाब रही है।