दिसंबर 2022 की बिक्री में टॉप 10 सेडान – डिजायर, टिगोर, सिटी, वेर्ना, स्लाविया, वर्टस

skoda slavia-5
Pic Source: Adv Kaushik Mhatre

मारूति सुजुकी डिजायर दिसंबर 2022 में कुल 11,997 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में शीर्ष पर रही है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 10,633 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12.83 फीसदी की वृद्धि है

भारत में भले ही एसयूवी सेगमेंट का वर्चस्व बढ़ रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों के रूझान को देखें तो सेडान की लोकप्रियता भी कम होती नहीं दिख रही है और पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में भी यह सिलसिला जारी रहा है। दिस्ंबर 2022 में एक बार फिर से मारूति सुजुकी डिजायर ने अपना दबदबा कायम रखा है और 11,997 यूनिट की बिक्री के साथ एक बार फिर सेगमेंट की लीडर बनकर उभरी है।

इसके मुकाबले डिजायर की दिसंबर 2021 में 10,633 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 12.83 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं हुंडई की औरा कॉम्पैक्ट सेडान दिसंबर 2022 में 4,156 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई यूनिट की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा है। दरअसल दिसंबर 2021 में औरा की कुल मिलाकर 1,715 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 142.33 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर टाटा टिगोर और होंडा अमेज है। टिगोर की दिसंबर 2022 में 3,669 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 1,675 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 84 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि होंडा अमेज़ की पिछले महीने कुल 3,614 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 3,659 यूनिट की तुलना में स्थिर बिक्री को दर्शाता है।

tata tigor

टॉप 10 सेडान दिसंबर 2022 दिसम्बर 2021
1. मारूति सुजुकी डिजायर (12.83%) 11,997 10,633
2. हुंडई औरा (142.33%) 4,156 1,715
3. टाटा टिगोर (84%) 3,669 1,675
4. होंडा अमेज (-1.23%) 3,659 3,614
5. होंडा सिटी (-17.55%) 3,086 3,743
6. स्कोडा स्लाविया 2,257
7. फॉक्सवैगन वर्टस 1,888
8. हुंडई वेर्ना (56.62%) 1,538 982
9. मारूति सुजुकी सियाज (-4%) 1,154 1,204
10. स्कोडा ऑक्टेविया (-21.43%) 129 164

सूची में पांचवें स्थान पर रहने वाली होंडा सिटी सेडान ने मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपना दबदबा 3,086 यूनिट की बिक्री के साथ बरकरार रखा है। वहीं दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 3,743 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 17.55 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं छठें और सातवें स्थान पर समान प्लेटफार्म वाली स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस रही है और इनकी क्रमशः 2,257 व 1,888 यूनिट की बिक्री हुई है।

हुंडई ने पिछले महीनें वेर्ना की कुल मिलाकर 1,538 यूनिट की बिक्री की है और इसे सूची में आठवां स्थान मिला है। जो दिसंबर 2021 में बेचीं गई 982 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 56.62 प्रतिशत की वृद्धि है। हुंडई जल्द ही वेर्ना के नए जेनरेशन को लाने की योजना बना रही है और इसके इंटीरियर व एक्सटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेंगे।

Hyundai Verna

इसी प्रकार वेर्ना की प्रमुख प्रतिद्वंदी मारूति सुजुकी सियाज की पिछले महीने कुल 1,154 यूनिट की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2021 में बेचीं गई 1,204 यूनिट के मुकाबले 4 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं स्कोडा ने पिछले महीने ऑक्टेविया की कुल मिलाकर 129 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2021 में बेची गई 164 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 21.43 प्रतिशत की गिरावट है।