अप्रैल 2023 की बिक्री में टॉप 10 सेडान – डिजायर, वेर्ना, अमेज, सिटी, टिगोर, स्लाविया

2023 hyundai verna_-8
Pic Source: Ganesh Chandra Swain

मारुति सुजुकी डिजायर अप्रैल 2023 में 10,132 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है

अप्रैल 2023 के महीने में मारुति सुजुकी की डिज़ायर 10,132 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सेडान बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 10,701 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं हुंडई औरा पिछले महीने भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है और इसकी कुल मिलाकर 5,085 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं अप्रैल 2022 में यह आंकड़ा 4,035 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि है। नई पीढ़ी की हुंडई  वेर्ना अप्रैल 2022 में 781 यूनिट के मुकाबले 412 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 4,001 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है।

इसमें पूरी तरह से अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है जबकि एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे सिक्स-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। ADAS-आधारित ड्राइवर सहायक और सुरक्षा सुविधाओं सहित नई तकनीकों के साथ सुविधाओं की सूची को भी बढ़ाया गया है।

honda amaze-3
Pic Source: CA Swapnil Wanjule
टॉप 10 सेडान अप्रैल 2023 अप्रैल 2022
1. मारुति सुजुकी डिज़ायर (-5%) 10,132 10,701
2. हुंडई औरा (26%) 5,085 4,035
3. हुंडई वेर्ना (412%) 4,001 781
4. होंडा अमेज (-24%) 3,393 4,467
5. टाटा टिगोर (-17%) 3,154 3,802
6. होंडा सिटी (-17%) 1,920 2,300
7. स्कोडा स्लाविया (-35%) 1,586 2,431
8. फॉक्सवैगन वर्टस 1,481
9. मारुति सुजुकी सियाज़ (76%) 1,071 579
10. स्कोडा सुपर्ब (64%) 121 74

वहीं होंडा अमेज कुल 3,393 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 4,467 यूनिट के मुकाबले साल दर साल 24 फीसदी की गिरावट है। वहीं टाटा टिगोर भारत में 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,802 यूनिट के मुकाबले 3,154 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही है।

वहीं होंडा की पांचवीं पीढ़ी की सिटी सेडान कुल 1,920 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही है, जो इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 2,300 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं स्कोडा स्लाविया की पिछले महीनें 1,586 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2022 में बेचीं गई 2,431 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 35 फीसदी की गिरावट है।

skoda slavia-4

वहीं फॉक्सवैगन वर्टस 1,481 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है। मारुति सुजुकी सियाज की पिछले महीने अप्रैल 2022 में 579 यूनिट की तुलना में 76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,071 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि स्कोडा सुपर्ब ने 121 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष दस में जगह बनाई है।