जनवरी 2023 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, पल्सर, शाइन, रेडर, हंटर

bajaj pulsar

जनवरी 2023 में हीरो स्पलेंडर की 2,61,833 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2022 में बेचीं गई 2,08,263 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि है

जनवरी 2023 में टॉप 10 में शामिल रहीं मोटरसाइकिलों की कुल 6,56,474 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2022 में बेची गई 5,88,105 यूनिट की तुलना में सालना आधार पर 11.63 फीसदी की वृद्धि है। टॉप 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री सूची में हीरो स्प्लेंडर शीर्ष पर रही है, जिसकी पिछले महीने में कुल 2,61,833 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके मुकाबले जनवरी 2022 में इसकी 2,08,263 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं होंडा सीबी शाइन दूसरे नंबर पर रही है, जो कि जनवरी 2022 में बेचीं गई 1,05,159 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट है, क्योंकि जनवरी 2023 में इसकी 99,878 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके बाद तीसरे स्थान पर बजाज पल्सर सीरीज रही है।

जनवरी 2023 में बजाज पल्सर की कुल मिलाकर 84,279 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2022 में बेचीं गई 66,839 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 26.09 फीसदी की वृद्धि है। बजाज ने पल्सर रेंज में शामिल 2023 पल्सर 220F की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। वहीं हीरो एचएफ डीलक्स की बिक्री में 44.32 प्रतिशत की गिरावट हुई है, क्योंकि जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 85,926 यूनिट का था, वहीं जनवरी 2023 में इसकी केवल 47,840 यूनिट की बिक्री हुई है।

Honda Shine-3

टॉप 10 मोटरसाइकिलें जनवरी 2023 जनवरी 2022
1. हीरो स्प्लेंडर (26%) 2,61,833 2,08,263
2. होंडा सीबी शाइन (-5%) 99,878 1,05,159
3. बजाज पल्सर (26%) 84,279 66,839
4. हीरो एचएफ डीलक्स (-44%) 47,840 85,926
5. बजाज प्लेटिना (-10%) 41,873 46,492
6. टीवीएस अपाचे (11%) 28,811 25,925
7. टीवीएस रेडर (139%) 27,233 11,377
8. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-2%) 26,134 26,775
9. होंडा यूनिकॉर्न (94%) 22,019 11,349
10. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 16,574

इसी प्रकार बजाज प्लेटिना की बिक्री भी जनवरी 2022 में बेचीं गई 46,492 यूनिट से घटकर 41,873 यूनिट रही है। इस प्रकार इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 10प्रतिशत की गिरावट हुई है। बजाज ऑटो ने हाल ही में प्लेटिना एबीएस 110 सीसी को लॉन्च किया है और यह स्टैंडर्ड के रूप में एबीएस प्राप्त करने वाली 100-110 सीसी सेगमेंट में भारत की पहली मोटरसाइकिल है।

जनवरी 2023 में शीर्ष 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री की सूची में टीवीएस अपाचे भी शामिल रही है। टीवीएस अपाचे की जनवरी 2023 में कुल मिलाकर 28,811 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2022 में बेचीं गई 25,925 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 11.13 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बिक्री जनवरी 2023 में 2.39 प्रतिशत गिरकर 26,134 यूनिट की रही है, जबकि जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 26,775 यूनिट का था।

royal enfield hunter 350-10
Pic Source: Rishabh Sharma

वहीं होंडा यूनिकॉर्न की बिक्री पिछले महीनें जनवरी 2022 में बेचीं गई 11,349 यूनिट से लगभग दोगुनी होकर 22,019 यूनिट रही है। वहीं हंटर 350 भी 16,574 यूनिट के साथ सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी क्रूजर मोटरसाइकिल सुपर मिटीओर 650 को भी भारत में लॉन्च किया है।