दिसंबर 2022 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्प्लेंडर, शाइन, पल्सर, रेडर, हंटर

tvs raider-8

हीरो स्प्लेंडर दिसंबर 2022 में 2,25,443 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 2,26,759 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 0.58 प्रतिशत की मामूली गिरावट है

भारत में दिसंबर 2022 में बिकने वाली टॉप 10 मोटरसाइकिलों (Top 10 Motorcycles) की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं और एक बार फिर से हीरो स्प्लेंडर कुल मिलाकर 2,25,443 यूनिट की बिक्री के साथ दिसंबर 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है। हालाँकि यह सालाना आधार पर 0.58 प्रतिशत की मामूली गिरावट है, क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2021 में स्पलेंडर की कुल 2,26,759 यूनिट की बिक्री थी।

इसी प्रकार दिसंबर 2022 में हीरो एचएफ डीलक्स 1,07,755 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 83,080 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29.70 फीसदी की गिरावट है। वहीं होंडा सीबी शाइन रेंज दिसंबर 2022 में कुल 87,760 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जो दिसंबर 2021 की अवधि में बेचीं गई 68,061 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 28.94 फीसदी की वृद्धि है।

बजाज पल्सर रेंज की दिसंबर 2022 में कुल मिलाकर 74,768 यूनिट की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2021 में बेचीं गई 64,966 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 15.09 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं बजाज प्लेटिना की दिसंबर 2022 में कुल 36,157 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 44,800 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 19.29 फीसदी की गिरावट है।

bajaj pulsar P150

टॉप 10 मोटरसाइकिलें दिसंबर 2022 दिसंबर 2021
1. हीरो स्प्लेंडर (-0.58%) 2,25,443 2,26,759
2. हीरो एचएफ डीलक्स (29.70%) 1,07,755 83,080
3. होडा सीबी शाइन (28.94%) 87,760 68,061
4. बजाज पल्सर (15.09%) 74,768 64,966
5. बजाज प्लेटिना (-19.29%) 36,157 44,800
6. टीवीएस रेडर (140.37%) 26,063 10,843
7. टीवीएस अपाचे (-5.75) 22,181 23,533
8. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-40.44) 20,682 34,723
9. होंडा यूनिकॉर्न (-10.28) 17,335 19,321
10. रॉयल एनफील्ड हंटर 17,261

टॉप 10 मोटरसाइकिलों (Top 10 Motorcycles) की सूची में टीवीएस रेडर 26,063 यूनिट के साथ छठवें स्थान पर रही है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 10,843 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 140.37 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की अपाचे की दिसंबर 2022 में कुल 22,181 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 23,533 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5.75 प्रतिशत की गिरावट है।

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 पिछले महीने 20,682 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेचीं गई 34,723 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 40.44 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं होंडा ने दिसंबर 2022 में यूनिकॉर्न की कुल मिलाकर 17,335 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचीं गई 19,321 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10.28 प्रतिशत की गिरावट है।

hunter-350-3.jpg
Pic Source: Dipayan Paul

टॉप 10 मोटरसाइकिलों (Top 10 Motorcycles) की सूची में हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर भी शामिल रही है और कंपनी ने पिछले महीने इसकी कुल मिलाकर 17,261 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह स्पष्ट है कि हंटर ब्रांड के लिए अच्छी विक्रेता बनकर उभरी है और अच्छे नंबर दर्ज कर रही है। यह मोटरसाइकिल क्लासिक 350 और मीटिओर की तरह समान जे प्लेटफार्म पर आधारित है और इंजन भी साझा करती है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी किफायती है।