दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – Swift, Baleno, i20, Nios

Customised Maruti Swift6

मारुति सुजुकी ऑल्टो दिसंबर 2020 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही क्योंकि यह बिक्री के मामले में स्विफ्ट, बलेनो और वैगन आर से आगे थी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) की 6 हैचबैक दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 लिस्ट में रही। दरअसल इस कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल सेगमेंट में व्यापक उपस्थिति है और इसलिए यह इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री के आकड़े दर्ज करती है। दिसंबर 2020 में टॉप हैचबैक की बिक्री की बात करें तो इस दौरान मारूति ऑल्टो 18,140 यूनिट के साथ सबसे टॉप पर रही है।

इसके विपरीत दिसंबर 2019 में ऑल्टो की 15,489 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह मारूति स्विफ्ट 18,131 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि 2019 की इसी अवधि में इसकी 14,769 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर करीब 23 फीसदी की वृद्धि हुई है।

इसके बाद तीसरा स्थान बलेनो प्रीमियम हैचबैक को 18,030 यूनिट के साथ मिला, जबकि 2019 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 18,464 यूनिट का था, जो कि 2 फीसदी की नकारात्मक गिरावट है। इसके बाद वैगन आर की दिसंबर 2020 के महीने में 17,684 यूनिट बेची गई जो कि 2019 की इसी अवधि में 10,781 यूनिट थी। इस कार की सालाना बिक्री में 64 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

Model (YoY) December 2020 Sales December 2019 Sales
1. Maruti Alto (17%) 18,140 15,489
2. Maruti Swift (23%) 18,131 14,769
3. Maruti Baleno (-2%) 18,030 18,464
4. Maruti Wagon R (64%) 17,684 10,781
5. Hyundai Nios (35%) 10,263 7,598
6. Hyundai i20 (3%) 8,004 7,740
7. Maruti S-presso (-19%) 6,787 8,394
8. Maruti Celerio (23%) 6,660 5,429
9. Tata Altroz (%) 6,600  –
10. Tata Tiago (33%) 6,066 4,558

पांचवां स्थान हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Nios) प्राप्त करने में कामयाब रही है और दिसंबर 2020 में 35 फीसदी की उछाल के साथ इसकी 10,263 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2019 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 7,598 यूनिट का था। हुंडई i20 (Hyundai i20) की बिक्री 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,004 यूनिट रही, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 7,740 यूनिट का था।

लिस्ट में अगला स्थान मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-presso) को 6,760 यूनिट के साथ मिला, जिसमे 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल इस कार की 8,394 यूनिट बेची गई थी। इसी तरह मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio) की 23 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,660 यूनिट बेची गई, जो कि 2019 की इसी अवधि में 5,429 यूनिट थी।

टाटा अल्ट्रोल (Tata Altroz) भी टॉप 10 की लिस्ट में अपना जगह बनाने में कामयाब रही है और इसकी बिक्री 6,600 यूनिट की रही। चूंकि पिछले साल इसी दौर में यह बिक्री पर नहीं थी। इसलिए इसकी बिक्री के आकड़े हैरान करने वाले हैं, जबकि टाटा टियागो में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इसकी 6,066 यूनिट बेची गई जो कि दिसंबर 2019 में 4,558 यूनिट थी।