नवंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – Swift, Baleno, i20, Altroz

Hyundai i20_-2

नवंबर 2020 में मारुति सुजुकी ने हैचबैक बिक्री चार्ट पर फिर से अपना दबदबा बनाया जिसके बाद हुंडई और टाटा शामिल हैं

नवंबर 2020 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फिर से हैचबैक की बिक्री लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा है और भारत में क्रॉसओवर और कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ हुंडई (Hyundai) और टाटा (Tata) को पीछे छोड़ते हुए हैचबैक हमारे बाजार में सबसे लोकप्रिय वाहन बनी हुई है।

दरअसल हैचबैक की बिक्री के कई कारण है, जिसमें बेहद सस्ती होना, यातायात में आसानी और ज्यादा माइलेज इसे लोकप्रिय बनाने में काफी मदद करता है। यही वजह रही है कि नवंबर 2020 में बिक्री लिस्ट में हैचबैक का बोलबाला रहा और इस महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक के रूप में उभरी है।

कंपनी ने नवंबर में इस कार की कुल 18,498 यूनिट की बिक्री की, जबकि दूसरा स्थान मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को 17,872 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ है। लिस्ट में तीसरा स्थान भी मारूति की एक और वैगन-आर (Maruti Suzuki Wagon-R) बनाने में कामयाब रही और कंपनी ने इसकी कुल 16,256 यूनिट की बिक्री की है।

maruti swift

Top 10 Best-Selling Hatchbacks In November 2020
Model Sales Figure
Maruti Suzuki Swift 18,498
Maruti Suzuki Baleno 17,872
Maruti Suzuki Wagon-R 16,256
Maruti Suzuki Alto 15,321
Hyundai Grand i10 Nios 10,936
Hyundai Elite i20 9,096
Maruti Suzuki S-Presso 7,018
Maruti Suzuki Celerio 6,533
Tata Altroz 6,260
Tata Tiago 5,890

चौथा स्थान भी मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के पास रहा और इस किफायती वाहन की नवंबर में कुल मिलाकर 15,321 यूनिट की बिक्री की गई है। यहां पाचवें स्थान पर हुंडई कार की एंट्री हुई और हुंडई ग्रैंड i10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios) की 10,936 यूनिट बेची गई।

यहाँ दिलचस्प बात यह भी है कि ये सभी पांचों कारें अक्टूबर 2020 में भी टॉप रही हैं और अपनी लिस्ट को ज्यों का त्यों उसकी क्रम में बरकरार रखा है। इसके हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20) की 9,096 यूनिट बेची गई, जो कि लिस्ट में छठवें स्थान पर रही, जबकि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) को 7,018 यूनिट के साथ सातवां स्थान मिला है।

tata altroz 2

लिस्ट में अगला नम्बर मारूति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) का  6,533 यूनिट के साथ रहा, जबकि साल की शुरूआत में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) भी टॉप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। टाटा ने इस कार की नवंबर में 6,260 यूनिट बेची है, जबकि टाटा टियागो (Tata Tiago) भी 5,890 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 लिस्ट की दावेदार बनकर उभरी है।