अप्रैल 2021 की बिक्री में टॉप 10 हैचबैक – वैगन-आर, स्विफ्ट, अल्ट्रोज़, टियागो, बलेनो

tata-altroz 1

अप्रैल 2021 की बिक्री में टाटा अल्ट्रोज पहली बार हुंडई i20 को पीछे करने में कामयाब रही और आठवें स्थान पर रही, जबकि टॉप 10 की लिस्ट में 6 कारें मारूति सुजुकी की रही

अप्रैल 2021 में शीर्ष दस में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक की सूची में मारुति सुजुकी वैगन-आर ने 18,656 यूनिट के साथ बिक्री का नेतृत्व किया है और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने किफायती कारों के स्पेस में अपने विस्तृत मॉडलों के कारण हैचबैक की बिक्री में वर्चस्व कायम किया है।

इसके अलावा हाल के दिनों में टाटा मोटर्स निश्चित रूप से टाटा टियागो और अल्ट्रोज़ के साथ अपनी पहचान बना रही है, जबकि हुंडई नियमित रूप से i10 और i20 के साथ टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रही है। अप्रैल 2021 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,316 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही।

लिस्ट में तीसरा स्थान मारूति सुजुकी ऑल्टो को 17,303 यूनिट के साथ मिला और एंट्री लेवल की यह हैचबैक कई वर्षों से लगातार बिक्री की बड़ी मात्रा प्राप्त करने में कामयाब रही है। प्रीमियम हैचबैक मारूति सुजुकी बलेनो 16,384 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही और हमने पिछले साल बाजार के परिदृश्य के कारण सालाना आधार पर आंकड़ों की तुलना नहीं की है, क्योंकि अप्रैल 2020 में हेल्थ क्राइसिस के कारण एक भी कार नहीं बिकी थी।

hyundai i20 vs baleno

टॉप 10 हैचबैक अप्रैल 2021 अप्रैल 2020
1. मारुति सुजुकी वैगन-आर  18,656 0
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट  18,316 0
3. मारुति सुजुकी ऑल्टो 17,303 0
4. मारुति सुजुकी बलेनो 16,384 0
5. हुंडई ग्रैंड i10 निओस 11,540 0
6. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 7,738 0
7. टाटा टियागो 6,656 0
8. टाटा अल्ट्रोज़ 6,649 0
9. हुंडई i20 5,002 0
10. मारुति सुजुकी इग्निस 4,522 0

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 11,540 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही और यह हुंडई के लिए लगातार अच्छी बिक्री करने वाली कार बनी हुई है। देश में मारूति सुजुकी एस-प्रेसो छटवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है और पिछले महीने इसकी 7,738 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं पिछले महीने टाटा टियागो की कुल मिलाकर 6,656 यूनिट की बिक्री हुई है।

दूसरी ओर टाटा अल्ट्रोज़ को भी खरीदारों से अछि प्रतिक्रिया मिल रही है और यह पिछले साल की शुरुआत से ही बिक्री में है। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20 और होंडा जैज जैसी कारों से है। पिछले महीने बिक्री के मामले में पहली बार अल्ट्रोज़ ने हुंडई i20 को पछाड़ा है और इसकी 6,649 यूनिट की बिक्री हुई थी।

Maruti Ignis Facelift2

हुंडई ने पिछले साल के अंत में अपनी प्रमुख प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 की तीसरी पीढ़ी को लॉन्च किया था और अप्रैल 2021 में इसकी 5,002 यूनिट बेची गई है। यह पहली बार है, जब आई20 की बिक्री अल्ट्रोज से पीछे रही है। मारूति सुजुकी इग्निस लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर रही और पिछले महीने इसकी 4,522 यूनिट की बिक्री हुई थी।