मई 2023 की बिक्री में टॉप 10 कारें – बलेनो, स्विफ्ट, क्रेटा, नेक्सन, ब्रेज़ा, पंच

tata punch-46
Pic Source: Jay Mallick

मारुति सुजुकी बलेनो मई 2023 में टॉप 10 कारों की सूची में 18,733 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही है

मई 2023 के महीने में मारुति सुजुकी की बलेनो 18,733 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 कारों की सूची में शीर्ष पर रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 13,970 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक पिछले महीने देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार रही है।

स्विफ्ट की पिछले महीने कुल मिलाकर 17,346 यूनिट की बिक्री हुई है, जो 2022 में इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 14,133 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 23 फीसदी की वृद्धि है। वहीं वैगनआर मई 2022 में बेचीं गई 16,814 यूनिट की तुलना में 16,258 यूनिट के साथ पिछले महीनें तीसरे स्थान पर रही है, जिसमें सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

वहीं हुंडई क्रेटा ने एसयूवी बिक्री तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। हुंडई क्रेटा की बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 10,973 यूनिट की तुलना में 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीनें कुल 14,449 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं टाटा नेक्सन 14,423 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है, जो मई 2022 में बेचीं गई 14,614 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 1 फीसदी की मामूली गिरावट है।

टॉप 10 कारें
Pic Source: Mukesh garg
टॉप 10 कारें मई 2023 मई 2022
1. मारुति सुजुकी बलेनो (34%) 18,733 13,970
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (23%) 17,346 14,133
3. मारुति सुजुकी वैगनआर (-3%) 16,258 16,814
4. हुंडई क्रेटा (32%) 14,449 10,973
5. टाटा नेक्सन (-1%) 14,423 14,614
6. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (30%) 13,398 10,312
7. मारुति सुजुकी ईको (22%) 12,818 10,482
8. मारुति सुजुकी डिज़ायर (-2%) 11,315 11,603
9. टाटा पंच (9%) 11,124 10,241
10. मारुति सुजुकी एर्टिगा (-6%) 10,528 12,226

वहीं मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा 13,398 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 10,312 यूनिट की तुलना में साल-दर-साल 30 फीसदी की वृद्धि है। मारुति सुजुकी ईको 22 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 10,482 यूनिट के मुकाबले 12,818 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है।

मारुति सुजुकी डिज़ायर मई 2022 में 11,603 यूनिट के मुकाबले कुल 11,315 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है, जिसमें सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की गिरावट हुई है। वहीं टाटा पंच पिछले साल इसी अवधि के दौरान 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,241 यूनिट के मुकाबले 11,124 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है।

maruti brezza-2
Pic Source: Shameer Anchl

मारुति सुजुकी एर्टिगा ने मई 2023 में 10,528 यूनिट के साथ टॉप 10 कारों की सूची में दसवां स्थान हासिल किया है, जबकि मई 2022 में इसकी 12,226 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट है।