जून 2020 की टॉप 10 कारें – Creta, Seltos, Alto लिस्ट में सबसे ऊपर

2020 Hyundai Creta

भारत में जून 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी तीन सबसे लोकप्रिय कारें रही

नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत में सभी क्षेत्रों में गिरावट देखी गई और ऑटो उद्योग इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन अब उद्योग पटरी पर लौटने लगा है और जून 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची जारी हो गई है, जिसमें मारुति ऑल्टो (Maruti Alto), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी कारें बाजी मारने में सफल रही हैं।

आकड़ों के मुताबिक जून 2020 में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) 7,298 यूनिट की बिक्री के साथ देश की नम्बर 1 सेलिंग कार बनकर उभरी। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 61 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। मारूति सुजुकी ने पिछले साल ऑल्टो की 18,733 यूनिट की बिक्री की थी।

इसी तरह मार्च में लॉन्च होने वाली नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जहां मई 2020 में नम्बर 1 पर थी, वहीं जून 2020 में 7,207 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। हालांकि यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जून में क्रेटा की बिक्री मई क मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा रही, जबकि पिछले साल जून 2019 में कुल मिलाकर 8,334 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमे 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

2020 vitara brezza customised 4

पिछले महीने देश में तीसरी सबसे लोकप्रिय कार किआ सेल्टोस (Kia Seltos) थी, जिसकी 7,114 यूनिट बिकी थीं। चूंकि सेल्टोस जून 2019 में बिक्री पर नहीं थी, जबकि चौथा स्थान मारूति वैगन आर (Maruti Wagon R) ने 6,972 यूनिट की बिक्री करते हासिल किया। इस कार की बिक्री में पिछले साल जून की तुलना में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जो कि जून 2019 में 10,228 यूनिट थी।

S.no Models Units sold In June 2020
1 Maruti Alto 7,298 Units
2 Hyundai Creta 7,207 Units
3 Kia Seltos 7,114 Units
4 Maruti Wagon R 6,972 Units
5 Maruti Dzire 5,834 Units
6 Maruti Brezza 4,542 Units
7 Maruti Baleno 4,300 Units
8 Maruti Celerio 4,145 Units
9 Hyundai Venue 4,129 Units
10 Tata Tiago 4,069 Units

लिस्ट में पांचवां स्थान मारुति डिजायर (Dzire) को मिला, जिसकी 5,834 यूनिट्स बेचीं गई, पिछले साल के इसी महीने में यह 14,868 यूनिट्स थी, जो कि 61 फीसदी कम है, जबकि मारूति c (Maruti Brezza) 4,542 यूनिट के साथ छठवे स्थान पर रही। पिछले साल विटारा ब्रेजा की 8,871 यूनिट की बिक्री हुई थी इसमें भी 49 प्रतिशत की गिरावट रही।

Tata Tiago Facelift

4,300 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति बलेनो (Maruti Baleno) ने सातवां स्थान प्राप्त किया, जिसमे 49 प्रतिशत की गिरावट रही, क्योंकि जून 2019 में बिक्री 13,689 यूनिट की थी। इसी तरह आठवां स्थान मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) को प्राप्त हुआ, जिसकी 4,145 यूनिट बिकी। पिछले साल की तुलना में यह 15 फीसदी कम है, जो कि 4,871 यूनिट थी।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने 4,129 यूनिट की बिक्री के साथ नौंवा स्थान प्राप्त किया, जबकि 4,069 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा टियागो (Tata Tiago) दसवें स्थान पर रही, जबकि जून 2019 में टाटा टियागो की 5,537 यूनिट बिकी थी इसमें भी 27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।