जनवरी 2023 की बिक्री में टॉप 10 कारें – ऑल्टो, बलेनो, नेक्सन, क्रेटा, ब्रेज़ा, पंच

maruti baleno-36

जनवरी 2023 में मारुति ऑल्टो की 21,411 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जनवरी 2022 में बेचीं गई 12,342 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 73 फीसदी की वृद्धि है

जनवरी 2023 के महीने की टॉप 10 कारों की सूची में हमेशा की तरह मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है। इस बार ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक 21,411 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 कारों की सूची में पहले स्थान पर रही है, जबकि जनवरी 2022 में इसकी 12,342 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो साल-दर-साल 73 प्रतिशत की वृद्धि है। नई-जेनेरशन ऑल्टो K10 के आने से बिक्री में वृद्धि हुई है।

वहीं वैगनआर भी इस कैलेंडर वर्ष के पहले महीने में 20,466 यूनिट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 20,334 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक 19,108 यूनिट के मुकाबले 16,440 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट हुई है।

वहीं बलेनो प्रीमियम हैचबैक 141 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 6,791 यूनिट के मुकाबले 16,357 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है। वहीं टाटा नेक्सन जनवरी 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है और इसे सूची में पाँचवाँ स्थान मिला है।

tata nexon-20

टॉप 10 कारें जनवरी 2023 जनवरी 2022
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो (73%) 21,411 12,342
2. मारुति सुजुकी वैगनआर (1%) 20,466 20,334
3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (-14%) 16,440 19,108
4. मारुति सुजुकी बलेनो (141%) 16,357 6,791
5. टाटा नेक्सन (13%) 15,567 13,816
6. हुंडई क्रेटा (52%) 15,037 9,869
7. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (50%) 14,359 9,576
8. टाटा पंच (20%) 12,006 10,027
9. मारुति सुजुकी ईको (11%) 11,709 10,528
10. मारुति सुजुकी डिजायर (-24%) 11,317 14,967

कॉम्पैक्ट एसयूवी की जनवरी 2023 में कुल मिलाकर 15,567 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जनवरी 2022 में बेचीं गई 13,816 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। वहीं हुंडई की क्रेटा 52 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9,869 यूनिट के मुकाबले 15,037 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही है।

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जनवरी 2022 में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,576 यूनिट के मुकाबले 14,359 यूनिट के साथ देश में सातवीं सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार रही है। टाटा पंच माइक्रो एसयूवी 12,006 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर रही है, जो जनवरी 2022 में बेचीं गई 10,027 यूनिट के मुकाबले साल दर साल 20 फीसदी की वृद्धि है।

Maruti Dzire-2

वहीं मारुति सुजुकी ईको 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,528 यूनिट के मुकाबले 11,709 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है। वहीं पिछले महीनें मारुति ने डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान की कुल मिलाकर 11,317 यूनिट की बेचीं है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 14,967 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट है।