अगस्त 2023 की बिक्री में टॉप 10 कारें – स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेज़ा, पंच, क्रेटा, फ्रोंक्स

tata punch_-4
Pic Source: Bhaskar Jyoti Das

अगस्त 2023 में मारुति स्विफ्ट 18,653 यूनिट के साथ टॉप 10 कारों की सूची में पहले स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 65 फीसदी की वृद्धि हुई है

अगस्त 2023 में भी टॉप 10 कारों की सूची में मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है और 10 कारों में से 8 कारें मारुति सुजुकी की शामिल रही हैं। अगस्त 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। पिछले महीनें इसकी कुल मिलाकर 18,653 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 11,275 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 65 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं सूची में बलेनो 18,516 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 18,418 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी की वृद्धि है। वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर की पिछले महीनें कुल 15,578 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 18,398 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट है।

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 14,572 यूनिट के साथ सूची में चौथा स्थान मिला है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट है, क्यूंकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी कुल 15,193 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसके साथ ही यह पिछले महीनें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है।

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande
टॉप 10 कारें अगस्त 2023 अगस्त 2022
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (65%) 18,653 11,275
2. मारुति सुजुकी बलेनो (1%) 18,516 18,418
3. मारुति वैगनआर (-15%) 15,578 18,398
4. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (-4%) 14,572 15,193
5. टाटा पंच (21%) 14,523 12,006
6. हुंडई क्रेटा (10%) 13,832 12,577
7. मारुति सुजुकी डिजायर (12%) 13,293 11,868
8. मारुति सुजुकी एर्टिगा (32%) 12,315 9,314
9. मारुति फ्रोंक्स 12,164
10. मारुति सुजुकी ईको (-1%) 11,859 11,999

वहीं टाटा पंच को सूची में 14,523 यूनिट की बिक्री के साथ पाँचवा स्थान प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गयी 12,006 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी अगले महीने पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। पिछले महीनें क्रेटा एसयूवी की कुल मिलाकर 13,832 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 12,577 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी।

वहीं मारुति सुजुकी डिजायर 13,293 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 11,868 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर को अगले साल नया जनरेशन मिलने की उम्मीद है। वहीं पिछले महीनें मारुति सुजुकी एर्टिगा की कुल 12,315 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 9,314 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32 फीसदी की वृद्धि है।

hyundai creta adventure edition-4

वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सूची में 12,164 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है और इसे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। वहीं मारुति सुजुकी ईको को 11,859 यूनिट के साथ सूची में अंतिम स्थान मिला है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 11,999 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट है।