अगस्त 2020 की बिक्री में टॉप 10 कारें – Maruti Swift, Alto, Creta

2020 Hyundai Creta5

टॉप 10 कारों की बिक्री वाली लिस्ट में तीन एसयूवी हैं, जिसमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और हुंडई वेन्यू शामिल हैं

निश्चित तौर पर अगस्त 2020 का महीना वाहनों की बिक्री के लिए शानदार रहा है और फेस्टिव सीजन में इसके और बढने की उम्मीद है। अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 2.34 लाख से अधिक कारों की बिक्री हुई है, जिसमे सालाना दर पर करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और टॉप 10 बिक्री वाली कारों में भी सुधार हुआ है।

अगस्त 2020 में मारुती स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जिसकी 14,869 यूनिट बेची गई है, जबकि एंट्री-लेवल हैचबैक मारूति ऑल्टो ने 14,397 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही।

मारुती वैगन आर (Maruti Wagon R) ने अपना प्रदर्शन जारी रखा है और इसकी कुल मिलाकर 13,770 यूनिट की बिक्री  हुई है। इसी तरह सब-4-मीटर सेडान मारूति डिजायर की 13,629 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

maruti swift

S.no Model No. Of Units Sold in August 2020
1. Maruti Swift 14,869
2. Maruti Alto 14,397
3. Maruti Wagon R 13,770
4. Maruti Dzire 13,629
5. Hyundai Creta 11,758
6. Maruti Baleno 10,742
7. Kia Seltos 10,655
8. Hyundai Grand I10 10,190
9. Maruti Ertiga 9,302
10. Maruti Eeco 9,115

अगस्त 2020 में दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा ने 11,758 यूनिट की बिक्री दर्ज की और लगातार वृद्धि करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। मारूति सुजुकी की एक और कार बलेनो (Maruti Baleno) ने 10,742 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि किआ सेल्टोस (Kia Seltos) ने भी पिछले महीनें जबरदस्त वृद्धि के साथ सातवां स्थान हासिल किया।

कंपनी ने अगस्त 2020 में किआ सेल्टोस की 10,655 यूनिट की बिक्री की। इसी महीने में किआ अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि य़ह कार भी कंपनी की सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करेगी। सॉनेट को तीन इंजन और पांच गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा और इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं जिनमें डीज़ल एटी और यूवीओ कनेक्ट के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसकी बुकिंग का आंकड़ा बहुत ही कम दिनों में 10,000 के पार पहुँच गया है।

kia seltos studio shots-2

सूची में हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand I10) ने 10,190 यूनिट की बिक्री के साथ इस इस लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया, जबकि 9,302 यूनिट के साथ मारूति एर्टिगा (Maruti Ertiga) नौंवे नम्बर पर रही। इसी तरह मारूति ईको (Maruti Eeco) ने 9,115 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में दसवां स्थान हासिल किया।