अप्रैल 2023 की बिक्री में टॉप 10 कारें – बलेनो, नेक्सन, क्रेटा, ब्रेज़ा, पंच, वेन्यू

tata nexon-19

अप्रैल 2023 के महीनें में मारुति सुजुकी वैगनआर ने बिक्री के मामले स्विफ्ट और बलेनो को पछाड़ा है

अप्रैल 2023 के महीनें में मारुति सुजुकी की वैगनआर की कुल मिलाकर 20,879 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 17,766 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि है। इस हैचबैक ने स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक और बलेनो प्रीमियम हैचबैक से आगे बिक्री चार्ट का नेतृत्व किया है।

वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,753 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है, जो बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 8,898 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 111 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं बलेनो की पिछले महीने कुल 16,180 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 10,938 यूनिट की बिक्री हुई थी। जिसमें सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन की अप्रैल 2022 में 13,471 यूनिट की तुलना में 15,000 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की सकारात्मक बिक्री वृद्धि हुई है। वहीं हुंडई क्रेटा 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 12,651 यूनिट के मुकाबले 14,186 यूनिट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है।

maruti baleno-38

टॉप 10 कारें अप्रैल 2023 अप्रैल 2022
1. मारुति सुजुकी वैगनआर (18%) 20,879 17,766
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (111%) 18,753 8,898
3. मारुति सुजुकी बलेनो (48%) 16,180 10,938
4. टाटा नेक्सन (11%) 15,002 13,471
5. हुंडई क्रेटा (12%) 14,186 12,651
6. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (1%) 11,836 11,764
7. मारुति सुजुकी ऑल्टो (11%) 11,548 10,443
8. टाटा पंच (8%) 10,934 10,132
9. मारुति सुजुकी ईको (-6%) 10,504 11,154
10. हुंडई वेन्यू (23%) 10,342 8,392

भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के अगले साल की शुरुआत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है। वहीं मारुति सुजुकी की ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी सूची में छठे स्थान पर रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की पिछले महीनें कुल मिलाकर 11,836 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 11,764 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल ऑल्टो हैचबैक 11,548 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान इसकी 10,443 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टाटा पंच माइक्रो एसयूवी अप्रैल 2023 में कुल 10,934 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही है। जबकि 2022 की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,132 यूनिट का था, जिसमें सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

hyundai-venue-n-line-vs-maruti-brezza-7

मारुति सुजुकी ईको कुल 10,504 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है, जो अप्रैल 2022 में बेचीं गई 11,154 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं हुंडई वेन्यू ने अप्रैल 2022 में 8,392 यूनिट की तुलना में 23 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 10,342 यूनिट के साथ टॉप 10 में जगह बनाई है।