अप्रैल 2021 की बिक्री में टॉप 10 कारें – वैगन-आर, स्विफ्ट, बलेनो, क्रेटा, वेन्यू

2020 hyundai creta 1

अप्रैल 2021 के महीने में शीर्ष दस बिक्री चार्ट में मारुति सुजुकी के सात मॉडल थे, जबकि शेष पदों पर हुंडई का कब्जा रहा

अप्रैल 2021 के महीने में मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार के रूप में उभरी है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में इस हैचबैक की कुल मिलाकर 18,656 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मामूली अंतर से मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को पीछे करने में कामयाब रही है।

यहाँ ध्यान देते चलें कि हाल के महीनों में हमने स्विफ्ट को चार्ट में सबसे ट़ॉप पर देखा है, लेकिन अप्रैल में ऐसा नहीं हुआ। पिछले महीने स्विफ्ट की 18,316 यूनिट की बिक्री हुई है और हाल ही में इसे तीन ड्यूल टोन कलर स्कीम, फिर से डिज़ाइन की गई ग्रिल और कुछ अन्य विशेषताओं के साथ एक मामूली अपडेट प्राप्त हुआ है।

पिछले कुछ सालों में मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto) हैचबैक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के लिए लगातार बिकने वाली मॉडल में से एक रही है, लेकिन हाल के दिनों में यह कंपनी की बिक्री लिस्ट में शीर्ष पर नहीं रह सकी है। हालांकि अभी भी इस कार की बिक्री काफी मजबूत है और अप्रैल 2021 में इसकी 17,303 यूनिट बेची गई है।

स्थान अप्रैल 2021 की बिक्री में टॉप 10 कारें बिक्री हुई
1. मारुती वैगन-आर 18,656
2. मारुती स्विफ्ट 18,316
3. मारुती आल्टो 17,303
4. मारुती बलेनो 16,384
5. मारुती डिजायर 14,073
6. हुंडई क्रेटा 12,463
7. हुंडई ग्रैंड आई-10 11,540
8. मारुती एक्को 11,469
9. हुंडई वेन्यू 11,245
10. मारुती विटारा ब्रेज़्ज़ा 11,220

हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज़ की प्रमुख प्रतिद्वंदी मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Baleno) प्रीमियम हैचबैक की पिछले महीने 16,384 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि कॉम्पैक्ट सेडान मारूति डिजायर (Maruti Dzire) लंबे समय से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। पिछले महीने भी इसकी 14,073 यूनिट की बिक्री के बाद इसके परिदृश्य में बदलाव नहीं हुआ है।

हुंडई की प्रमुख एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) पिछले महीने 12,463 यूनिट की कुल बिक्री के साथ छठें स्थान पर रही। पिछले साल की शुरुआत में इस कार के दूसरे जेनरेशन के आने के बाद इस म़िड साइज एसयूवी की बिक्री में लगातार सुधार हुआ है और हाल ही में हुंडई ने इसकी मदद से भारत में 1 मिलियन यूनिट एसयूवी की बिक्री की है।

हुंडई ग्रैंड आई 10 (Hyundai Grand i10) पिछले महीने भारत में सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार रही और इसकी 11,540 यूनिट बेची गई है, जबकि मारुति सुजुकी ईको (Maruti Eeco) को 11,469 यूनिट के साथ आठवां स्थान मिला है। नवें स्थान पर रहने वाली हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की 11,245 यूनिट बेची गई, जबकि मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) 11,220 यूनिट के साथ दसवें स्थान पर रही।