जनवरी 2024 की बिक्री में टॉप 10 सेडान – डिजायर, औरा, अमेज़, वेर्ना, सिटी, स्लाविया

hyundai verna_-4
Pic Source: Rohir Naik

जनवरी 2024 में टॉप 10 सेडान की सूची में मारुति सुजुकी डिजायर 16,773 यूनिट के साथ टॉप पर रही है

जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी की डिजायर 16,773 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सेडान बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 11,317 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक हुंडई औरा पिछले महीने देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली सेडान रही है।

औरा ने साल-दर-साल 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बारह महीने पहले की इसी अवधि के दौरान बेची गई 4,634 यूनिट की तुलना में कुल 5,516 यूनिट की बिक्री हासिल की है। वहीं होंडा अमेज पिछले महीने 2,972 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही, जो जनवरी 2023 में बेची गई 5,580 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की गिरावट है।

तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज़ के पाइपलाइन में होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। हुंडई वेर्ना कुल 2,172 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 995 यूनिट की बिक्री हुई थी। जिसमें साल-दर-साल 118 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।

honda amaze-4

टॉप 10 सेडान जनवरी 2024 जनवरी 2023
1. मारुति सुजुकी डिजायर (48%) 16,773 11,317
2. हुंडई औरा (19%) 5,516 4,634
3. होंडा अमेज़ (-47%) 2,972 5,580
4. हुंडई वेर्ना (118%) 2,172 995
5. फॉक्सवैगन वर्टस (36%) 1,879 1,379
6. टाटा टिगोर (-50%) 1,539 3,106
7. स्कोडा स्लाविया (-12%) 1,242 1,413
8. होंडा सिटी (-45%) 1,123 2,058
9. मारुति सुजुकी सियाज़ (-64%) 363 1,000
10. टोयोटा कैमरी (429%) 312 59

वर्टस मिडसाइज सेडान लगातार बिक्री संख्या बरकरार रख रही है और पिछले महीने इसकी 1,379 यूनिट के मुकाबले 1,879 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टिगोर सब-फोर-मीटर सेडान की 50 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 3,106 यूनिट के मुकाबले 1,539 यूनिट की बिक्री हुई है।

स्कोडा स्लाविया फॉक्सवैगन वर्टस के समान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और उनमें फीचर सूची और पावरट्रेन विकल्पों सहित कई समानताएं हैं। पिछले महीने स्लाविया की सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,413 यूनिट के मुकाबले कुल 1,242 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी 1,123 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही।

skoda slavia-4

जिसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बेची गई 2,058 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी सियाज़ 64 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 1,000 यूनिट के मुकाबले 363 यूनिट के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही है। वहीं टोयोटा कैमरी को 312 यूनिट के साथ सूची में अंतिम स्थान प्राप्त हुआ।