दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 सेडान – डिजायर, सिटी, अमेज, वेर्ना, ऑक्टेविया

2021-Skoda-Octavia.jpg

दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी डिजायर 10,633 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनकर उभरी है

भारत में कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट के आगमन के साथ पिछले कुछ वर्षों में सेडान की लोकप्रियता काफी कम हो गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सेडान सेगमेंट अब लोगों की पसंद नहीं रही है। दिसंबर 2021 में भारत में टॉप 10 सेडान की बिक्री की बात करें तो मारूति सुजुकी डिजायर 10,633 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनकर उभरी है।

हालाँकि दिसंबर 2020 में डिजायर की 13,868 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 23.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। सूची में हौंडा सिटी को 3,743 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 2,717 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37.7 फीसदी की वृद्धि है।

दिसंबर 2021 में होंडा अमेज 3,659 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 4,385 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 16.5 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि टाटा टिगोर की पिछले महीने 1,994 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,822 यूनिट के मुकाबले 9.4 प्रतिशत की वृद्धि है।2021 honda amaze facelift-6

टॉप 10 सेडान दिसबंर 2021 दिसंबर 2020
1. मारूति सुजुकी डिजायर (-23.3%) 10,633 13,868
2. होंडा सिटी (37.7%) 3,743 2,717
3. होंडा अमेज (-16.5%) 3,659 4,385
4. टाटा टिगोर (9.4%) 1,994 1,822
5. हुंडई औरा (-44.9%) 1,715 3,113
6. मारूति सुजुकी सियाज (-5%) 1,204 1,270
7. हुंडई वेर्ना (-5.2%) 982 1,036
8. स्कोडा ऑक्टेविया (645%) 164 22
9. स्कोडा रैपिड (-84.4%) 158 1,015
10. फॉक्सवैगन वेंटो (-79.8%) 70 348

हुंडई ने दिसंबर 2021 में 1,715 यूनिट की बिक्री के साथ औरा सेडान की बिक्री में 44.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। क्योंकि दिंसबर 2020 में यह आंकड़ा 3,113 यूनिट का था। वहीं मारूति सुजुकी ने सियाज की दिसंबर 2021 में 1,204 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,270 यूनिट के मुकाबले 5 प्रतिशत की गिरावट है।

दिसंबर 2021 में हुंडई वेर्ना की 982 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,036 यूनिट के मुकाबले 5.2 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि स्कोडा ने दिसंबर 2021 में ऑक्टेविय़ा की 164  यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 22 यूनिट के मुकाबले 645 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।Hyundai Vernaवहीं दिसंबर 2021 में स्कोडा रैपिड की बिक्री में सालाना आधार पर 84 प्रतिशत की गिरावट दर्द की गई है, क्योंकि रैपिड की पिछले महीने केवल 158 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 1,015 यूनिट का था। वहीं स्कोडा जल्द ही स्लाविया सेडान को लॉन्च करेगी जो रैपिड की जगह लेगी। इसी तरह दिसंबर 2021 में फॉक्सवैगन वेंटो की केवल 70 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 348 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 79.8 प्रतिशत की गिरावट है।