अगस्त 2023 की बिक्री में टॉप 10 सेडान – डिज़ायर, अमेज़, वेर्ना, सिटी, टिगोर, स्लाविया

volkswagen virtus-13

अगस्त 2023 में मारुति सुजुकी डिजायर 13,293 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 सेडान की सूची में पहले स्थान पर रही है

पिछले महीने मारुति सुजुकी की अत्यधिक लोकप्रिय डिजायर ने सेडान बिक्री चार्ट के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है।पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बेचीं गई 11,868 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें इसकी कुल 13,293 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं हुंडई औरा पिछले महीने कुल 4,892 यूनिट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है।

पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसकी 4,378 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमे साल-दर-साल 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। होंडा अमेज 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अगस्त 2022 में 3,418 यूनिट की तुलना में कुल 3,564 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है। वहीं टाटा टिगोर 3,486 यूनिट के मुकाबले 2,947 यूनिट के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही है।

इस तरह सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट हुई है। नई पीढ़ी की हुंडई वेर्ना 2,576 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 1,734 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की वृद्धि है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान थी और लॉन्च के बाद से ही इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है।

2023 hyundai verna_-9
Pic Source: Ganesh Chandra Swain
टॉप 10 सेडान अगस्त 2023 अगस्त 2022
1. मारुति सुजुकी डिजायर (12%) 13,293 11,868
2. हुंडई औरा (12%) 4,892 4,378
3. होंडा अमेज़ (4%) 3,564 3,418
4. टाटा टिगोर (-15%) 2,947 3,486
5. हुंडई वेर्ना (49%) 2,576 1,734
6. फॉक्सवैगन वर्टस (145%) 2,140 873
7. स्कोडा स्लाविया (-15%) 1,657 1,941
8. होंडा सिटी (-57%) 1,494 3,488
9. मारुति सुजुकी सियाज़ (-44%) 849 1,516
10. टोयोटा कैमरी (192%) 181 62

2023 हुंडई वेर्ना अंदर और बाहर कई संशोधनों के साथ आती है और यह एक नए 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है, जो लगभग 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करती है। वहीं फॉक्सवैगन की वर्टस सेडान 2,140 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है।

वहीं पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इसकी 873 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 145 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। स्कोडा स्लाविया अगस्त 2022 में 1,941 यूनिट की तुलना में कुल 1,657 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है, जिसमें सालाना आधार पर 57 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

skoda slavia-4

वहीं मारुति सुजुकी सियाज़ कुल 849 यूनिट के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही है। नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची गई सेडान में साल-दर-साल 44 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, क्योंकि अगस्त 2022 में इसकी 1,516 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं टोयोटा कैमरी हाइब्रिड 181 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 में शामिल रही है।