अप्रैल 2024 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, जुपिटर, ओला, डियो, आईक्यूब

ola S1X-10

अप्रैल 2024 में टॉप 10 स्कूटरों की बिक्री में होंडा एक्टिवा हमेशा की तरह 2,60,300 यूनिट के साथ सूची में पहले स्थान पर रही है

होंडा एक्टिवा अप्रैल 2024 में 2,60,300 यूनिट की बिक्री के साथ बाजार में 46.50 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी के साथ स्कूटर बिक्री का निर्विवाद राजा है। वहीं अप्रैल 2023 में इसकी 2,46,016 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 5.81 फीसदी की वृद्धि है। एक्टिवा को शीर्ष पर बने हुए लगभग एक दशक से अधिक समय हो गया है और आश्चर्यजनक रूप से इसकी मांग पहले की तरह ही अधिक है।

वहीं दूसरे स्थान पर टीवीएस जुपिटर का कब्जा है और इसकी पिछले महीने 77,086 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 59,583 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 29.38 फीसदी की वृद्धि है। स्कूटर बाजार में इसकी हिस्सेदारी काफी अच्छी 14.07 फीसदी की है। सुजुकी एक्सेस पिछले महीने 61,960 यूनिट बेचकर तीसरे स्थान पर है और बाजार में इसकी सम्मानजनक 11.31 फीसदी की हिस्सेदारी है।

वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 52,231 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 18.63 फीसदी की वृद्धि है। इसके बाद सूची में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो ओला S1 है, जिसकी पिछले महीने 33,963 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 22,068 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 53.90 फीसदी की वृद्धि हुई है।

suzuki access matte black

S.No.

मॉडल

अप्रैल 2024

अप्रैल 2023

YoY%

1

होंडा एक्टिवा

2,60,300

2,46,016

5.81

2

टीवीएस जुपिटर

77,086

59,583

29.38

3

सुजुकी एक्सेस

61,960

52,231

18.63

4

ओला S1

33,963

22,068

53.90

5

टीवीएस Ntorq

30,411

26,730

13.77

6

होंडा डियो

23,182

0

7

सुजुकी बर्गमैन

17,680

10,335

71.07

8

टीवीएस iQube

16,713

6,227

168.40

9

यामाहा Ray ZR

14,055

9,945

41.33

10

हीरो डेस्टिनी

12,596

6,039

108.58

कुल बिक्री

5,47,946

4,39,174

24.77

टीवीएस एनटॉर्क सूची में पांचवें नंबर पर है और अप्रैल 2024 में इसकी 30,411 यूनिट की बिकी हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 26,730 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13.77 फीसदी की वृद्धि हुई है। होंडा का दूसरा मॉडल डियो पिछले महीने 23,182 यूनिट बेचकर छठे नंबर पर रहा है।

वहीं अप्रैल 2024 में 17,680 यूनिट के साथ सुजुकी बर्गमैन को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 10,335 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 71.07 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टीवीएस iQube की पिछले महीने 16,713 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गई केवल 6,227 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 168.40 फीसदी की आश्चर्यजनक वृद्धि है।

tvs iqube-3

वहीं पिछले महीने यामाहा Ray ZR की कुल मिलाकर 14,055 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 9,945 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 41.33 फीसदी की वृद्धि है। हीरो डेस्टिनी की भी तीन अंकों की वृद्धि के साथ 12,596 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 6,039 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 108.58 फीसदी की वृद्धि है।