सितंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर्स – एक्टिवा, जुपिटर, डियो, एक्सेस, एनटॉर्क

tvs jupiter 125-7

सितंबर 2021 में होंडा एक्टिवा 2,43,353 यूनिट की बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनकर उभरा है

पिछला महीना भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए कम बिक्री वाला रहा है और मोटरसाइकिलों को अपनी बिक्री में काफी गिरावट का सामना करना पड़ा है। हालांकि स्कूटर सेगमेंट इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है और कई मॉडलों ने अपनी बिक्री के अच्छे आंकड़ें दर्ज किए हैं। हर बार की तरह पिछले महीने भी होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनकर उभरा है।

भारत में एक्टिवा रेंज के तहत दो मॉडलों की बिक्री की जाती है, जिसमें एक्टिवा 6 जी और एक्टिवा 125 शामिल है। इन दोनों स्कूटरों की संयुक्त बिक्री का आंकड़ा 2,43,353 यूनिट रहा। इसके मुकाबले सितंबर 2020 में 2,57,900 यूनिट की बिक्री की गई थी, जो कि सालाना आधार पर 4.87 प्रतिशत की गिरावट है।

वहीं टीवीएस जुपिटर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 0.45 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और सितंबर 2021 में इसकी 56,339 यूनिट की बिक्री की गई है। इसके मुकाबले सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 56,085 यूनिट का था। सूची में तीसरे स्थान पर सुजुकी एक्सेस रही, जिसकी पिछले महीने 45,040 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 53,031 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 15.07 प्रतिशत की गिरावट है।Suzuki Access 125

टॉप 10 स्कूटर सितम्बर 2021  सितम्बर 2020
1. हौंडा एक्टिवा (-4.87%) 2,43,353 2,57,900
2. TVS जुपिटर (0.45%) 56,339 56,085
3. सुजुकी एक्सेस (-15.07%) 45,040 53,031
4. हौंडा डियो (2.73%) 34,557 33,639
5. टीवीएस एनटॉर्क (12.63%) 29,452 26,150
6. हीरो प्लेजर (7.87%) 21,648 20,068
7. यामाहा RayZR 125 (-17.50%) 16,121 19,540
8. यामाहा फैसिनो 125 (4.43%) 14,244 13,640
9. हीरो डेस्टिनी (-37.09%) 12,358 19,644
10. होंडा ग्रेजिया (-7.91%) 9,065 9,844

होंडा डियो की सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 34,557 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 33,639 यूनिट के मुकाबले 2.73 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस एनटॉर्क की सितंबर 2021 में 29,452 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 26,150 यूनिट के मुकाबले 12.63 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी तरह सितंबर 2021 में हीरो प्लेजर की कुल मिलाकर 21,648 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 20,068 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7.87 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि यामाहा RayZR ने 16,121 यूनिट की बिक्री के साथ 17.50 प्रतिशत की गिरावट देखी है, क्योंकि सितंबर 2020 में इसकी 19,540 यूनिट की बिक्री हुई थी।yamaha fascino-2वहीं यामाहा फैसिनो 125 की 4.43 फीसदी की वृद्धि के साथ 14,244 यूनिट बेची गई है, जो कि सितंबर 2020 में 13,640 यूनिट थी, जबकि हीरो डेस्टिनी की 37.09 फीसदी की गिरावट के साथ 12,358 यूनिट बेची गई है, जबकि सितंबर 2020 में इसकी 19,644 यूनिट बेची गई थी। इसी तरह होंडा ग्रेजिया की पिछले महीने 7.91 फीसदी की गिरावट के साथ 9,065 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि सितंबर 2020 में इसकी 9,844 यूनिट की बिक्री हुई थी।