मई 2022 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, जुपिटर, एनटॉर्क, डियो, एवेनिस

suzuki avenis 125

मई 2022 में होंडा एक्टिवा कुल 1,49,470 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है, जो मई 2021 में बेची गई 17,006 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 778.93 प्रतिशत की वृद्धि है

भारत में अपना कारोबार कर रही विभिन्न दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने मई 2022 के लिए अपने स्कूटरों की बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है और टॉप 10 में शामिल रहे मॉडलों ने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने टॉप 10 में शामिल रहे स्कूटरों की कुल 3,51,474 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई 45,452 यूनिट के मुकाबले 673.29 प्रतिशत की वृद्धि है।

पिछले महीने होंडा एक्टिवा ने कुल 1,49,470 यूनिट की बिक्री के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा है और यह एक बार फिर से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनकर उभरा है। इसके मुकाबले एक्टिवा की मई 2021 में 17,006 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 778.93 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस जुपिटर ने मई 2022 में 59,613 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है। इसके मुकाबले मई 2021 में इसकी 6,153 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 868.84 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं सुजुकी एक्सेस मई 2022 में बिक्री के मामले में 35,709 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रहा है, जो मई 2021 में बेची गई 9,706 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 267.91 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस मोटर कंपनी ने एनटॉर्क की मई 2022 में कुल 26,005 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 4,337 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 499.61 प्रतिशत की वृद्धि है।

Honda Activa 125 premium edition

टॉप 10 स्कूटर्स मई 2022 मई 2021
1. होंडा एक्टिवा (778.93%) 1,49,470 17,006
2. टीवीएस जुपिटर (868.84%) 59,613 6,153
3. सुजुकी एक्सेस (267.91%) 35,709 9,706
4. टीवीएस एनटॉर्क (499.61%) 26,005 4,337
5. होंडा डियो (1107.84%) 20,497 1,697
6. हीरो प्लेजर (739.27%) 18,531 2,208
7. सुजुकी बर्गमैन (373.22%) 12,990 2,745
8. हीरो डेस्टिनी 125 (1917.04%) 10,892 540
9. सुजुकी एवेनिस 8,922
10. यामाहा RayZR (734.43%) 8,845 1,060
कुल (673.29%) 3,51,474 45,452

वहीं होंडा ने पिछले महीने डियो की कुल मिलाकर 20,497 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 1,697 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1107.84 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि हीरो प्लेजर की पिछले महीने कुल मिलाकर 18,531 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 2,208 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 739.27 प्रतिशत की वृद्धि है।

सुजुकी ने पिछले महीने बर्गमैन की कुल मिलाकर 12,990 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 2,745 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 373.22 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी 125 की पिछले महीने कुल 10,892 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 540 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1917.04 प्रतिशत की वृद्धि है।

Hero Destini 125 Xtec

इसी प्रकार सुजुकी एवेनिस की मई 2022 में कुल मिलाकर 8,922 यूनिट की बिक्री हुई है और यह टॉप 10 की सूची में नौवें स्थान पर रही है, जबकि यामाहा इंडिया ने पिछले महीने RayZR की कुल मिलाकर 8,845 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई कुल 1,060 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 734.43 प्रतिशत की वृद्धि है।