जून 2024 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस, ओला S1, चेतक

ola electric scooter-35

जून 2024 में होंडा एक्टिवा हमेशा की तरह टॉप 10 स्कूटरों की बिक्री में 2,33,376 यूनिट के साथ पर रही है

जून 2024 में टॉप 10 स्कूटरों की कुल बिक्री 5,16,990 यूनिट की रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 3,36,594 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 53.54 फीसदी की वृद्धि है। होंडा एक्टिवा हमेशा की तरह टॉप 10 स्कूटरों की बिक्री में 2,33,376 यूनिट के साथ पहले स्थान पर रही है, जो जून 2023 में बेची गई 1,30,830 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 78.38 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं टीवीएस जुपिटर की बिक्री में सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि हुई है और इसकी कुल 72,100 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 64,252 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं सुजुकी एक्सेस को 52,192 यूनिट के साथ सूची में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 39,503 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 32.12 फीसदी की वृद्धि है। वहीं ओला S1 शीर्ष 5 सूची में एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी सालाना आधार पर 108 फीसदी की वृद्धि के साथ 36,723 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि जून 2023 में इसकी 17,579 यूनिट की बिक्री हुई थी।

suzuki access matte black

टॉप 10 स्कूटर जून 2024 जून 2023
1. होंडा एक्टिवा (78.38%) 2,33,376 1,30,830
2. टीवीएस जुपिटर (12.21%) 72,100 64,252
3. सुजुकी एक्सेस (32.12%) 52,192 39,503
4. ओला S1 (108.9%) 36,723 17,579
5. होंडा डियो (254%) 32,584 9,189
6. टीवीएस एनटॉर्क (0.94%) 27,812 28,077
7. बजाज चेतक (135%) 16,691 7,080
8. टीवीएस iQube (5.17%) 15,210 14,462
9. यामाहा RayZR (12.97%) 15,184 13,441
10. सुजुकी बर्गमैन (24.11%) 15,118 12,181
टोटल (53.54%) 5,16,990 3,36,594

होंडा डियो ने भी तीन अंकों की वृद्धि दर्ज की है और इसकी बिक्री 9,189 यूनिट से बढ़कर 32,584 यूनिट की रही है। टीवीएस एनटॉर्क की बिक्री जून 2024 में 28,077 यूनिट से कम होकर 27,812 यूनिट की रही है, जो 0.94 फीसदी की वृद्धि है। वहीं बजाज चेतक सूची में 16,691 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रहा है।

वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 7,080 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 135 फीसदी की वृद्धि है। टीवीएस iQube की बिक्री 5.17 फीसदी बढ़कर 15,210 यूनिट की रही है, जबकि जून 2023 में इसकी 14,462 यूनिट की बिक्री हुई थी।

tvs iqube-3

वहीं यामाहा RayZR और सुजुकी बर्गमैन ने क्रमशः 15,184 और 15,118 यूनिट की बिक्री के साथ 12.97 फीसदी और 24.11 फीसदी की सालाना वृद्धि देखी है।