जून 2022 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, जुपिटर, एनटॉर्क, एवेनिस, बर्गमैन

TVS Ntorq 125 XT

जून 2022 में होंडा एक्टिवा ने कुल मिलाकर 1,84,305 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 स्कूटरों (Top 10 Scooters) की सूची में पहला स्थान बरकरार रखा है

पिछले महीने यानी जून 2022 में बेची गई टॉप 10 स्कूटरों (Top 10 Scooters) की सूची आ गई है और हर बार की तरह इस बार भी होंडा एक्टिवा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। जून 2022 में होंडा एक्टिवा की कुल 1,84,305 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2021 में बेची गई 94,724 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94.5 प्रतिशत की शानदार वृद्धि है।

वहीं टीवीएस जुपिटर ने जून 2022 में कुल मिलाकर 62,851 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 31,848 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 97.3 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं जून 2022 के महीने में सुजुकी एक्सेस तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनकर उभरा है, क्योंकि जून 2022 में इसकी 34,131 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके मुकाबले सुजुकी एक्सेस की जून 2021 में 31,399 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं होंडा ने पिछले महीने डियो की कुल मिलाकर 26,450 यूनिट की बिक्री की है, जबकि जून 2021 में यह आंकड़ा 18,983 यूनिट का था। इस तरह डियो की बिक्री में सालाना आधार पर 39.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Honda Activa 125 premium edition

टॉप 10 स्कूटर   जून 2022 जून 2021
1. होंडा एक्टिवा (94.5%) 1,84,305 94,724
2. टीवीएस जूपिटर (97.3%) 62,851 31,848
3. सुजुकी एक्सेस (8.7%) 34,131 31,399
4. होंडा डियो (39.3 %) 26,450 18,983
5. टीवीएस एनटार्ट (46.3%) 22,741 15,544
6. हीरो प्लेज़र+ (-32.7%) 11,321 17,937
7. सुजुकी एवेनिस 9,284
8. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (11.4%) 8,793 7,935
9. यामाहा RayZR (262.9%) 8,091 2,229
10. यामाहा फैसिनो (283.2%) 7,915 2,065

वहीं टीवीएस Ntorq की जून 2022 में 22,741 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जून 2021 में बेची गई 15,544 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 46.3 प्रतिशत की वृद्धि है वहीं जून 2022 में बेची गई टॉप 10 स्कूटरों की सूची में हीरो प्लेजर प्लस 11,321 यूनिट के साथ छठवें स्थान पर रहा है, जो जून 2021 में बेची गई 17,937 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32.7 फीसदी की गिरावट है।

सुजुकी ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में टीवीएस Ntorq 125 के मुकाबले एवेनिस 125 को पेश किया था और इसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने पिछले महीने एवेनिस की कुल 9,284 यूनिट की बिक्री की है, जबकि सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की पिछले महीने 7,935 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2021 में बेची गई 8,793 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत की वृद्धि है।Suzuki Avenis 125इसी प्रकार यामाहा RayZR पिछले महीने 8,091 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 स्कूटरों (Top 10 Scooters) की सूची में नौवें नंबर पर रहा है, जो जून 2021 में बेची गई 2,229 यूनिट के मुकाबले 262.9 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं यामाहा फैसिनो की पिछले महीने 7,915 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2021 में बेची गई 2,065 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 283.2 प्रतिशत की वृद्धि है।