जुलाई 2022 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, एनटॉर्क, डियो, प्लेजर, बर्गमैन

Honda-Dio-Sports-1

जुलाई 2022 में होंडा एक्टिवा कुल 2,31,807 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 1,62,956 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.21 प्रतिशत की वृद्धि है

भारतीय बाजार में पिछले महीने बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर्स की सूची में आ गई है। जुलाई 2022 में कुल 4,29,433 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 3,36,728 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27.53 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके साथ ही स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है और एक बार फिर से इसने स्कूटर की बिक्री का नेतृत्व किया है।

होंडा एक्टिवा की बिक्री जुलाई 2022 में 2,31,807 यूनिट की रही है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 1,62,956 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.21 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस जूपिटर की पिछले महीने में 62,094 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 38,209 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 62.51 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी प्रकार सुजुकी एक्सेस की जुलाई 2022 में 11.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,440 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जुलाई 2021 में इसकी 46,985 यूनिट की बिक्री हुई थी। सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 78,300 रुपए से लेकर 86,200 रुपये के बीच है। कंपनी देश में एवेनिस स्कूटर की भी बिक्री करती है, जिसकी कीमत 87,500 रुपये से लेकर  89,300 रुपये के बीच है।

Honda Activa 125 premium edition

टॉप 10 स्कूटर्स जुलाई 2022 जुलाई 2021
1. होंडा एक्टिवा (31.21%) 2,13,807 1,62,956
2. टीवीएस जुपिटर (62.51%) 62,094 38,209
3. सुजुकी एक्सेस (-11.80%) 41,440 46,985
4. होंडा डियो (75.83%) 36,229 20,604
5. टीवीएस एनटॉर्क (1.60%) 24,367 23,983
6. सुजुकी प्लेजर (-26.65%) 12,993 17,713
7. ओकिनावा प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक (362.51%) 10,041 2171
8. सुजुकी बर्गमैन (-4.57%) 9,642 10,104
9. टीवीएस स्कूटी पेप+ (110.96%) 9,447 4,478
10. यामाहा फैसिनो (-1.60 %) 9,373 9,525
कुल (27.53%) 4,29,433 3,36,72

होंडा डियो की बिक्री सालाना आधार पर 75.83 प्रतिशत बढ़कर 36,229 यूनिट की रही है, जबकि जुलाई 2021 में इसकी केवल 20,604 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस महीने की शुरुआत में होंडा ने डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड ट्रिम के लिए 68,317 रुपये और टॉप-स्पेक डीलक्स वेरिएंट के लिए 73,317 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं टीवीएस एनटार्क की जुलाई 2022 में 1.60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,367 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जुलाई 2021 में इसकी 23,983 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं सुजुकी प्लेजर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 26.65 प्रतिशत की गिरावट देखी है और इसकी 12,993 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 17,713 यूनिट का था। हाल के महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में वृद्धि हुई है और ओकिनावा प्रेज प्रो की जुलाई 2022 में सालाना आधार पर 362.51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,041 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं जुलाई 2021 में इसकी केवल 2,171 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं जुलाई 2021 में सुजुकी बर्गमैन की 10,104 यूनिट की बिक्री हुई थी, लेकिन जुलाई 2022 में यह 4.57 प्रतिशत घटकर 9,642 यूनिट रह गई है।

suzuki burgmanवहीं टीवीएस स्कूटी पेप + की बिक्री जुलाई 2022 में 110.96 प्रतिशत बढ़कर 9,447 इकाई हो गई है, जबकि जुलाई 2021 में यह केवल 4,478 यूनिट थी। वहीं जुलाई 2022 में यामाहा फैसिनो की 9,373 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 9,525 यूनिट का था। इस तरह फैसिनो की बिक्री में सालाना आधार आधार 1.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।