जुलाई 2020 के टॉप 10 Scooters – Activa, Jupiter और Dio टॉप 3 में

Honda Activa vs Tvs Jupiter

जुलाई 2020 में होंडा एक्टिवा की बिक्री में 51.21% की भारी गिरावट आई है, जबकि यामाहा RAYZR टॉप 10 की लिस्ट में ऐसा स्कूटर है, जिसने सबसे ज्यादा सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है

देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण अब ऑटोमोबाइल उद्योग पटरी पर आने लगा है और कंपनियों ने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। हालांकि अगर हम बात करे स्कूटर्स की तो जुलाई 2019 के 4,76,061 यूनिट्स के मुकाबले जुलाई 2020 में केवल 3,07,962 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सलाना आधार पर करीब 35 प्रतिशत की गिरावट है, लेकिन इस बिक्री को काफी संतोषजनक जनक कहा जा सकता है।

जुलाई 2020 में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसकी 1,18,859 यूनिट बिकी। हालांकि पिछले साल जुलाई 2019 के मुकाबले इस स्कूटर की बिक्री में 51 फीसदी की भारी गिरावट आई है, जो कि 2,43,604 यूनिट थी। सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की लिस्ट में 48,995 यूनिट के साथ टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) दूसरे स्थान पर रहा।

ऐसे वक्त में जब सभी स्कूटर की बिक्री प्रभावित हुई वहीं होंडा डिओ (Honda Dio) की बिक्री स्थिर रही और इसकी  37,233 यूनिट की बिक्री हुई, इसमें 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की। पिछले साल यह 37,622 यूनिट थी। लिस्ट में सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) को 23,171 यूनिट के साथ चौथा स्थान मिला, जो कि पिछले साल 51,498 यूनिट थी।

Honda Dio

Model July 2020 July 2019 Growth
Honda Activa 1,18,859 2,43,604 -51%
TVS Jupiter 48,995 57,731 -15%
Honda Dio 37,233 37,622 -1%
Suzuki Access 23,171 51,498 -55%
TVS Ntorq 16,404 23,335 -30%
Hero Pleasure 16,290 17,629 -8%
Hero Destini 125 13,184 11,158 18%
Yamaha RAYZR 12,032 9,272 30%
Yamaha Fascino 11,584 12,984 -11%
TVS Pep+ 10,210 11,228 -9%

इस तरह एक्सेस की बिक्री में भी 55 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। वहीं टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) ने 16,404 यूनिट की बिक्री की और इसमें 29 फीसदी की गिरावट देखी, जो कि पिछले साल जुलाई 2019 में 23,335 यूनिट थी। लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के दो प्रोडक्ट हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) और हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) क्रमशः 6 और 7 नंबर पर रहे। जुलाई 2020 में प्लेजर की 16,290 यूनिट की बिक्री हुई।

इसके विपरीत जुलाई 2019 में प्लेजर की बिक्री 17,629 यूनिट थी, जो कि 7 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह हीरो डेस्टिनी की जुलाई में 13,184 यूनिट बेची गई, जिसमे 18 फीसदी की गिरावट रही, क्योंकि पिछले साल यह 11,158 यूनिट थी। यामाहा RAYZR (Yamaha RAYZR) ने आठवां स्थान प्राप्त किया और कंपनी ने जुलाई 2020 में इसकी 12,032 यूनिट बेची।

Yamaha Rayzr

आपको बता दें कि यामाहा RAYZR (Yamaha Ray) टॉप 10 की लिस्ट में ऐसा स्कूटर है, जिसने सबसे ज्यादा सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है, जो कि पिछले साल केवल 9,272 यूनिट थी। इसकी बिक्री में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि Yamaha Fascino 11,584 यूनिट के साथ नौवें नम्बर पर रहा, जो कि पिछले साल 12,984 यूनिट थी। लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान TVS Scooty Pep+ को मिला, TVS ने जुलाई 2020 में इसकी 10,210 य़ूनिट की बिक्री की जो कि पिछले साल 11,228 य़ूनिट थी।