अगस्त 2023 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, जुपिटर, डियो, आईक्यूब, ओला, डेस्टिनी

tvs iqube_-3

अगस्त 2023 में टीवीएस आईक्यूब और ओला S1 इलेक्ट्रिक की बिक्री में सालाना आधार पर 400 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है

अगस्त 2023 में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर के आकड़े सामने आ गए हैं और इनकी बिक्री में उछाल देखा गया है। खास बात यह भी है कि इलेक्ट्रिक मॉडलों की विशेष मांग देखी गई है। आपको बता दें कि टॉप 10 में शामिल रहे मॉडलों की बिक्री अगस्त 2023 में 15.27 प्रतिशत बढ़कर 4,96,037 यूनिट की रही है, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 4,30,333 यूनिट का था।

सालाना आधार पर 2.84 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बावजूद भी होंडा एक्टिवा ने 2,14,872 यूनिट की बिक्री के साथ सेगमेंट का नेतृत्व किया है, जबकि इसके मुकाबले इसकी अगस्त 2022 में 2,21,143 यूनिट बेची गई थी। वहीं टीवीएस जुपिटर 70,075 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि अगस्त 2022 में इसकी 70,065 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।

वहीं सुजुकी एक्सेस अगस्त 2023 में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर 32.88 प्रतिशत बढ़कर 53,651 यूनिट रही है। जबकि अगस्त 2022 में इसकी 40,375 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं होंडा डियो  कुल मिलाकर 41,998 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही है, जो अगस्त 2022 में बेचीं गई 29,714 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।

honda dio 125-10

टॉप 10 स्कूटर अगस्त 2023 अगस्त 2022
1. होंडा एक्टिवा (-2.84%) 2,14,872 2,21,143
2. टीवीएस जूपिटर (-0.1%) 70,065 70,075
3. सुजुकी एक्सेस (32.88%) 53,651 40,375
4. होंडा डियो (41.34%) 41,998 29,714
5. टीवीएस एनटॉर्क (4.12%) 28,787 27,649
6. टीवीएस आईक्यूब (440%) 23,887 4,418
7. ओला S1 (435%) 18,628 3,476
8. सुजुकी बर्गमैन (53.06%) 18,591 12,146
9. यामाहा RayZR (35.01%) 13,668 10,124
10. हीरो डेस्टिनी (6.04%) 11,890 11,213

टीवीएस एनटॉर्क की सालाना आधार पर 4.12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 28,787 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2022 में इसकी 27,649 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में 440.67 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है और इसकी कुल मिलाकर 23,887 यूनिट की बिक्री हुई है। यह iQube द्वारा दर्ज की गई अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रही है।

वहीं ओला ने 435.90 प्रतिशत की भारी भरकम वृद्धि के साथ अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 18,628 यूनिट की बिक्री की है। जबकि अगस्त 2022 में इसकी 3,476 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं पिछले महीने 18,591 यूनिट की बिक्री के साथ सुजुकी बर्गमैन सूची में आठवें स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 53.06 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

ola s1 pro-8

वहीं यामाहा RayZR की बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर 13,668 यूनिट रही है, जबकि अगस्त 2022 में इसकी 10,124 यूनिट बेचीं गई थी। वहीं हीरो डेस्टिनी 125 को 11,890 यूनिट के साथ सूची में अंतिम स्थान मिला है, जो अगस्त 2022 में बेचीं गई 11,213 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि है।