अगस्त 2021 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, एक्सेस, जूपिटर, एनटॉर्क, डियो, बर्गमैन

tvs ntorq race xp1

अगस्त 2021 में होंडा एक्टिवा 2,04,659 यूनिट की बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनकर उभरा है

पिछले महीने मोटरसाइकिल सेगमेंट की बिक्री में जहाँ गिरावट दर्ज की गई है, वहीं स्कूटर सेगमेंट में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त 2021 में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटरों की कुल मिलाकर 4,23,534 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी, जो कि एक साल पहले इसी महीने यानि अगस्त 2020 में बेची गई 4,19,370 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 0.99 फीसदी की वृद्धि है।

हर बार की तरह होंडा एक्टिवा ने इस बार भी स्कूटर सेगमेंट की बिक्री का नेतृत्व किया है और इसकी अगस्त 2021 में इसकी 2,04,659 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 1,93,607 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5.71 प्रतिशत की वृद्धि है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले महीने एक्टिवा न केवल भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, बल्कि इसकी बिक्री टॉप 10 में शामिल रहे स्कूटर्स की कुल बिक्री का लगभग आधा रहा।

वहीं सुजुकी एक्सेस को 49,135 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 41,484 यूनिट के मुकाबले 18.44 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस जूपिटर 45,625 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रहा, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 52,378 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12.89 फीसदी की गिरावट है।

activa vs jupiter

टॉप 10 स्कूटर अगस्त 2021 अगस्त 2020
1. हौंडा एक्टिवा (5.7%) 2,04,659 1,93,607
2. सुजुकी एक्सेस (18.4%) 49,135 41,484
3. टीवीएस जुपिटर (-12.8%) 45,625 52,378
4. हौंडा डियो (-37.3%) 26,897 42,957
5. टीवीएस एनटॉर्क  (31.9%) 26,288 19,918
6. यामाहा फैसिनो (15.1%) 18,037 15,668
7. हीरो प्लेजर  (1.5%) 17,200 16,935
8. यामाहा RayZR (2.8%) 16,064 15,620
9. सुजुकी बर्गमैन (34%) 11,011 8,215
10. हौंडा ग्रेजिया  (-31.5%) 8,618 12,588

इसी तरह होंडा डियो की अगस्त 2021 में 26,897 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 42,957 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37.39 फीसदी की गिरावट है। वहीं टीवीएस एनटॉर्क पिछले महीने 26,288 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रहा, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 19,918 यूनिट के मुकाबले 31.98 फीसदी की वृद्धि है।

अगस्त 2021 में यामाहा फैसिनो 18,037 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रहा है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 15,668 यूनिट के मुकाबले 15.12 फीसदी की वृद्धि है। हीरो प्लेजर ने भी पिछले महीने अपनी बिक्री में 1.56 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 16,935 यूनिट के मुकाबले अगस्त 2021 में 17,200 यूनिट रही।2021 Yamaha RayZR 125 Hybridयामाहा RayZR की अगस्त 2021 में 16,064 यूनिट बेची गई, जबकि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 15,620 यूनिट का था, जो कि 2.84 फीसदी की वृद्धि है। सूची में नौवां स्थान सुजुकी बर्गमैन को 11,011 यूनिट की बिक्री के साथ मिला, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 8,215 यूनिट के मुकाबले 34.04 फीसदी की वृद्धि है। वहीं होंडा ग्रेजिया की पिछले महीने 8,618 यूनिट बेची गई है, जो कि अगस्त 2020 मे बेची गई 12,588 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.54 फीसदी की गिरावट है।