अप्रैल 2022 की बिक्री में टॉप 10 स्कूटर – एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस, एनटॉर्क, एवेनिस, डियो

TVS Ntorq 125 XT

अप्रैल 2022 मे होंडा एक्टिवा 1,63,357 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 1,09,678 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 48.94 फीसदी की वृद्धि है

भारत में कारोबार कर रही दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अप्रैल 2022 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और पिछले महीने टॉप 10 में शामिल रहे स्कूटरों की कुल मिलाकर 3,46,325 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 2,69,477 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 25.52 प्रतिशत की शानदार वृद्धि रही है। हर बार की तरह अप्रैल 2022 में भी होंडा एक्टिवा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है और इसकी कुल मिलाकर 1,63,357 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके मुकाबले अप्रैल 2021 में एक्टिवा की 1,09,678 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 48.94 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले महीने टॉप 10 में शामिल रहे स्कूटरों में एक्टिवा की बाजार हिस्सेदारी 47.17 प्रतिशत की रही है। पिछले महीने टीवीएस जुपिटर ने भी 60,957 यूनिट की बिक्री के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 25,570 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 138.39 फीसदी की वृद्धि है। वहीं सुजुकी एक्सेस को 32,932 य़ूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 53,285 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 38.20 फीसदी की गिरावट है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने अप्रैल 2022 में एनटॉर्क की कुल मिलाकर 25,267 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 19,959 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 26.59 प्रतिशत की वृद्धि है। टीवीएस ने हाल ही में एनटॉर्क 125 एक्सटी वेरिएंट को लॉन्च किया है, जो SmartXonnect कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और IntelliGo सिस्टम से लैस है। इस वेरिएंट की कीमत 1,02,823 रूपए (एक्स-शोरूम) रूपए है।

Honda Activa 125 premium edition

टॉप 10 स्कूटर अप्रैल 2022 अप्रैल 2021
1. होंडा एक्टिवा (48.94%) 1,63,357 1,09,678
2. टीवीएस जुपिटर (138.39%) 60,957 25,570
3. सुजुकी एक्सेस (-38.20%) 32,932 53,285
4. टीवीएस एनटॉर्क (26.59%) 25,267 19,959
5. होंडा डियो (-7.16%) 16,033 17,269
6. हीरो प्लेजर (-32.76%) 12,303 18,298
7. सुजुकी एवेनिस 11,078
8. सुजुकी बर्गमैन (11.45%) 9,088 8,154
9. हीरो डेस्टिनी (-1.53%) 8,981 9,121
10. टीवीएस पेप+ (-22.28%) 6,329 8,143
कुल (28.52%) 3,46,325 2,69,477

वहीं होंडा डियो पिछले महीने 16,033 यूनिट की बिक्री के साथ देश में पाँचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 17,269 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7.16 फीसदी की गिरावट है। वहीं हीरो ने सालाना आधार पर 32.76 फीसदी की गिरावट के साथ प्लेजर स्कूटर की कुल मिलाकर 12,303 यूनिट बेची है, जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 18,298 यूनिट की बिक्री हुई थी।

सुजुकी एवेनिस की अप्रैल 2022 में 11,078 यूनिट की बिक्री हुई है। कंपनी ने हाल ही में इसके स्टैंडर्ड वर्जन की भी पेशकश की है, जिसकी कीमत 86,500 रूपए रखी गई है। वहीं सुजुकी बर्गमैन की पिछले महीने कुल मिलाकर 9,088 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 8,154 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.45 फीसदी की गिरावट है।

Suzuki Avenis 125

इसी प्रकार हीरो डेस्टिनी 125 की अप्रैल 2022 में 8,981 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 9,121 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1.53 फीसदी की मामूली गिरावट है। वहीं टीवीएस मोटर कंपनी ने पेप+ प्लस की कुल 6,329 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 8,143 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 22.28 फीसदी की गिरावट है।