ग्लोबल NCAP के अनुसार भारतीय बाजार में टॉप 10 सुरक्षित कारें

Mahindra xuv 300 crash

यहाँ हमने ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग वाली टॉप 10 सुरक्षित कारों को सूचीबद्ध किया है जिन्हें भारत में ख़रीदा जा सकता है

भारत में कुछ साल पहले तक वाहनों की सुरक्षा सबसे उपेक्षित पहलूओं में से एक हुआ करती थी, लेकिन हाल के दिनों में लोगों के बीच कारों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है और कई खरीदारों की प्राथमिकता सूची में कारों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। अब कई खरीददार कार खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग पर अपना ध्यान देने लगे हैं।

भारत में कई कार निर्माता कंपनियों ने भी इस वक्त अपने कारों की सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया है और यही वजह है कि इन दिनों बाजार में कई सुरक्षित कारें उपलब्ध हैं। यूके स्थित ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) ने अपने #SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत कई मेड इन इंडिया कारों का क्रैश-टेस्ट किया है और उन्हें उचित सुरक्षा रेटिंग प्रदान की है।

लिहाजा हम यहाँ आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध उन 10 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में अच्छे अंक हासिल हुए हैं। देखा जाए तो महिंद्रा एक्सयूवी300 भारत की सबसे सुरक्षित कार है, जिसे एडल्ट सेफ्टी में 5 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 4 अंक हासिल हुए हैं।

Tata-Altroz-Crash-Test

ग्लोबल NCAP के अनुसार भारत में शीर्ष 10 सुरक्षित कारें
मॉडल  एडल्ट सेफ्टी रेटिंग  चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग
महिंद्रा एक्सयूवी300 5 stars 4 stars
टाटा अल्ट्रोज़ 5 stars 3 stars
टाटा नेक्सॉन  5 stars 3 stars
महिंद्रा थार 4 stars 4 stars
टाटा टिगोर/टियागो 4 stars 3 stars
फॉक्सवैगन पोलो 4 stars 3 stars
रेनो ट्राइबर 4 stars 3 stars
महिंद्रा मराज़ो 4 stars 2 stars
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा 4 stars 2 stars
मारुति सुजुकी एर्टिगा 3 stars 3 stars

इसी तरह टाटा अल्ट्रोज़ और टाटा नेक्सन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं और दोनों कारों को एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 3-स्टार प्राप्त हुए हैं। इसके बाद चौथा नम्बर पिछले साल लॉन्च की गई महिंद्रा थार के दूसरे जेनरेशन का है, जिसे चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग और एडल्ट सेफ्टी रेटिंग दोनों में 4-स्टार मिले हैं।

टाटा टियागो हैचबैक और टाटा टिगोर सेडान को संयुक्त रूप से एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 3 स्टार मिले हैं, क्योंकि यह दोनों ही कारें संरचनात्मक रूप से समान हैं, जबकि फॉक्सवैगन पोलो और रेनो ट्राइबर दोनों को एडल्ट सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिला है।

Triber-Global-NCAP-crash-test

इसके बाद महिंद्रा की मराज़ो एमपीवी है, जिसकी एडल्ट सेफ्टी रेटिंग 4 स्टार है और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग के लिए 2 स्टार मिले हैं। मारूति विटारा ब्रेजा को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में क्रमशः 4 और 2 अंक मिले हैं, जबकि दसवें स्थान पर रहने वाली मारुति सुजुकी एर्टिगा को एडल्ट के लिए 3 अंक और चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी 3 अंक मिले हैं।