भारत की 10 सबसे सुरक्षित कारें – Mahindra XUV300 से Nexon तक

Mahindra XUV 300 vs nexon

यहाँ ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बढ़िया स्कोर प्राप्त करने वाली भारत में निर्मित की गई 10 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताया जा रहा है

वाहनों की सेफ्टी भारतीय बाजार में एक कार के सबसे अधिक उपेक्षित पहलुओं में से एक हुआ करती है, जबकि कुछ साल पहले तक न तो निर्माता और न ही खरीदार इस क्षेत्र को लेकर उत्सुक दिख रहे थे। हालांकि कई कार खरीदारों के लिए प्राथमिकता सूची में सुरक्षा अभी भी कम है, लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं और इसके महत्व से अवगत हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए बातों में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है और आजकल हमारे बाजार में भारत में निर्मित कई ऐसे वाहन हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट अच्छे स्कोर प्राप्त हुए हैं। लिहाजा हम इस लेख में आपके लिए भारत की उन 10 सबसे सुरक्षित कारों को लेकर आए हैं, जो कि मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट हैः

1. महिंद्रा एक्सयूवी300 – 5 स्टार (Mahindra XUV300 – 5 Stars)

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के अनुसार महिंद्रा एक्सयूवी 300 वर्तमान में भारत में निर्मित सबसे सुरक्षित वाहन है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में (सेफ्टी स्कोर- 16.42/17) 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग (सेफ्टी स्कोर- 37.44/49) प्राप्त हुआ है। XUV300 के टॉप-स्पेक ट्रिम को सात एयरबैग मिलते हैं और स्टैंडर्ड के रूप में सभी चारों व्हील को डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Mahindra xuv 300 crash

2. टाटा अल्ट्रोज़ – 5 स्टार (Tata Altroz – 5 Stars)

टाटा अल्ट्रोज़ वर्तमान में भारत में सबसे सुरक्षित हैचबैक है, जिसमें एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार (16.13/17) और चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार (29/49) मिले हैं। कार के सभी ट्रिम लेवल को ड्यूल एयरबैग मिलते हैं और हमें लगता है कि टॉप ट्रिम में कम से कम 6 या 7 एयरबैग का विकल्प होना चाहिए।

TATA altroz ncap1

3. टाटा नेक्सन – 5 स्टार (Tata Nexon – 5 Stars)

टाटा नेक्सन ग्लोबल NCAP सुरक्षा मूल्यांकन में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग स्कोर करने वाला पहला भारतीय वाहन था, और यह भारत में सबसे अच्छी दिखने वाली  सब-4-एसयूवी में से एक है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग (16.06/17) और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार रेटिंग (25/49) मिले हैं। अल्ट्रोज़ की तरह ही नेक्सॉन में भी इसके वेरिएंट रेंज में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग हैं।

tata nexon crash test

4. महिंद्रा मराजो – 4 स्टार (Mahindra Marazzo – 4 Stars)

महिंद्रा मराज़ो भारत में अपने दमदार डिज़ाइन के साथ सबसे सुंदर दिखने वाली  एमपीवी है और यह सुरक्षित वाहन भी है। कार को एडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग (12.85/17) और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग (22.22/49) मिली है। इसके ट्रिम्स को ड्यूल एयरबैग प्राप्त होता है, जबकि सभी चारों व्हील को डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

mahindra marazoo

5. फॉक्सवैगन पोलो – 4 स्टार (Volkswagen Polo – 4 Stars)

इंडियन स्पेक फॉक्सवैगन पोलो अंतरराष्ट्रीय मॉडल से एक जेनरेशन पीछे है, लेकिन यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसका डिजाइन भी काफी शानदार है, जबकि अच्छा प्रदर्शन और हैंडलिंग इसकी प्रमुख खासियत है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग (12.54/17) और 3-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग (29.91/49) मिली है।

6. टाटा टियागो/टिगोर – 4 स्टार (Tata Tiago/Tigor – 4 Stars)

टाटा टियागो और टिगोर बजट के अनुकूल वाहनों के साथ-साथ सबसे सुरक्षित कारें भी हैं। इस ट्विन कार (हैचबैक और सेडान) को 4-स्टार एडल्ट रेटिंग (12.52/17) और 3-स्टार चाइल्ड रेटिंग (34.15/49) मिली है। ये दोनों कारें एक दूसरे से अपने सेफ्टी स्कोर शेयर करती है, क्योंकि इन्हें एक ही प्लेटफार्म पर बनाया गया है।

tata tiago tigor crash

7. मारुति ब्रेजा – 4 स्टार (Maruti Brezza – 4 Stars)

मारुति सुजुकी के लाइनअप में विटारा ब्रेज़ा एकमात्र सुरक्षित वाहन है, जिसे एडल्ट (12.51/17) के लिए 4-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में इसे केवल 2 स्टार (17.93/49) मिले हैं। ब्रेज़ा अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली और भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है।

8. फोर्ड एस्पायर – 4 स्टार (Ford Aspire – 4 Stars)

फोर्ड एस्पायर भारत में सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है लेकिन इसमें बहुत प्रभावशाली स्कोर नहीं हैं। एडल्ड सेफ्टी के लिए इसे 3-स्टार (10.49/17) और चाइल्ड सेफ्टी में 2-स्टार (14.22/49) मिलते हैं। यहां चाइल्ड सेफ्टी स्कोर बहुत कम है, जो काफी दुखद है।

9. मारुति एर्टिगा – 3 स्टार (Maruti Ertiga – 3 Stars)

मारुति सुजुकी एर्टिगा सबसे सुरक्षित वाहन नहीं है, लेकिन इसकी कम कीमत के बिंदु को देखते हुए इसे दमदार सौदा माना जा सकता है। इस एमपीवी को एडल्ट सेफ्टी में 3 स्टार (9.25/17) और चाइल्ड सेफ्टी में (25.16/49) का स्कोर मिलता है।

10. रेनो डस्टर – 3 स्टार (Renault Duster – 3 Stars)

रेनो डस्टर इस सूची में शामिल होने वाला अंतिम वाहन है और यह सबसे प्रीमियम भी है। रेनो को एडल्ट सेफ्टी में 3-स्टार (9.0/17) और चाइल्ड सेफ्टी में 2-स्टार (17.75/49) प्राप्त हुए है। हालांकि ये स्कोर बहुत प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन डस्टर किआ सेल्टोस की तुलना में सेफ्टी के मामले में बेहतर है।